जेजेए गढ़वा जिला इकाई कि बैठक एएसडी प्ले स्कूल में की गई आयोजित।

पलामू न्यूज Live//झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन गढ़वा जिला इकाई की एक बैठक शहर के एएसडी प्ले स्कूल में आयोजित की गई। निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पर्यवेक्षक के रुप में जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार चंदेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में प्रदीप कुमार चौबे को जिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया। जबकि दयाशंकर पाठक सुनील सिंह और इम्तियाज अंसारी को उपाध्यक्ष, आशीष अग्रवाल को महासचिव, संकेत कुमार श्रीवास्तव, सतेंदर प्रजापति व सोनू कुमार को सचिव बनाया गया।
सोनू गुप्ता, श्रवण पासवान, भूपेंद्र कुमार को सह सचिव, रजनीश कुमार उर्फ बंटी को कोषाध्यक्ष, हेमंत कुमार को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। अरविंद कुमार गुप्ता को संगठन सचिव, मिथिलेश ठाकुर को मीडिया प्रभारी, वसी अहमद को प्रवक्ता संजय पांडे को प्रदेश प्रतिनिधि व सत्यनारायण मालाकार को केंद्रीय प्रतिनिधि बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी के रूप में सतीश सिन्हा, संजय गुप्ता, असलम अंसारी, अर्जुन चौधरी, सूरज चंद्रवंशी, राम मनोज मिश्रा, आशीष कुमार, अमरेश उरांव, अमीर हसन, मोहम्मद वारिस अंसारी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रखा गया है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सियाशरन वर्मा ने कहा कि संगठन सुदूर क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकार साथियों के लिए लगातार काम कर रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य सरकार से साथियों को बेहतर सुविधा दिलाने का प्रयास करना है झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं।
इसके अलावा अन्य राज्यों की तरह पत्रकारों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के लिए भी संगठन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से एकजुटता प्रदर्शित करते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम करने की अपील की। नव चयनित जिला अध्यक्ष प्रदीप चौबे ने कहा कि उन्होंने लगातार पत्रकारों के लिए जिला में काम किया है। आगे भी उनका प्रयास रहेगा कि संगठन से जुड़े सभी साथियों को इस पेशे में मान सम्मान मिलता रहे।
जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार चंदेल ने कहा कि गढ़वा जिला के साथी पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान के साथ संगठन से जुड़े हुए हैं। इनके कार्यों की चहुंओर प्रशंसा होती है आगे भी साथियों से इसी तरह से और बेहतर कार्य करने की अपेक्षा है।
इस अवसर पर उपर्युक्त लोगों के अलावा अभय प्रकाश चौरसिया, विकास सिंह, बिंदु कुमार, सुनील कुमार यादि मौजूद थे।