लेस्लीगंज के चाय विक्रेता ननकू हत्याकांड में राजनीति शुरू,पांकी के वर्तमान व पूर्व विधायक आपस मे भीडे़।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिलें के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर (लेस्लीगंज) में चाय विक्रेता नन्हकू चंद्रवंशी हत्या कांड में अब राजनीति शुरू हो गया है।पांकी विधानसभा के वर्तमान एवं पूर्व विधायक ने एक दूसरे पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे है। बतादें कि शुरुआत में वर्तमान विधायक डाॅ शशिभूषण मेहता द्वारा पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पर नामजद आरोपियों को संरक्षण देने एवं अपराधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा के मुझे चार साल विधायक बने हुए हो गया है चार साल समय शांति से गुजर गया। कही किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं हुई थी। लेकिन अब चुनाव नजदीक है इसी लिए पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक क्षेत्र में नन्हकू जैसे आम लोगों की हत्या कराकर भय का वातावरण बनाना चाह रहे है जो अब सम्भव नही है। वहीं भाजपा के वर्तमान पांकी विधायक डाॅ. शशिभूषण मेहता के आरोपों पर पलटवार करते हुए पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने एक कहावत कहते हुए कहा कि। चलनियाँ दुसे सुपवा के की तुममे सहस्र छेद है शशिभूषण पहले अपने गिरेबां में झांके तब दुसरे पर आरोप लगाएं। हम भी चाहते है कि पुलिस के साथ साथ मुख्यमंत्री दोनो के चाल चरित्र और चेहरे की जांच एक स्पेशल पुलिस टीम बनाकर करवा लें दूध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा। पुलिस को हम हरसंभव मदद करने को तैयार हैं जनता जनार्दन भी सबकुछ देख और आकलन कर रही है।दूसरी बात की सड़क निर्माण में लगे हमारे हाइवा जलाने का मुख्य आरोपी भी रोहित सिंह है और उस मामले में कई माह जेल में रहकर निकला है। कई फोटो जारी करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में रोहित सिंह एन्ड पार्टी शशिभूषण मेहता के मुख्य कार्यकर्ता और प्रचारक रहे है इससे पता चलता है कि कौन अपराधियों को बढ़ावा और संरक्षण दे रहा है। पुलिस जांच में सबकुछ पता चल जायेगा लाश पर राजनीति करने का इतिहास न हमारे पिता पूर्व विधायक स्व विदेश सिंह का रहा है न मेरा बाकी जनता सबकुछ जानती है। पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाज़ार में संजय राम के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार उर्फ़ ननकू कि हत्या से उनके परिजनों पर दुःख का पहाड़ टुट पड़ा है परिजनों का आंख का आंसू अब तक सूखे भी नही है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने दो नामजद आरोपी के नाम से थाना में लिखित आवेदन दिया था। जिसमे एक आरोपी का नाम सामने आते ही पांकी विधानसभा के वर्तमान भाजपा विधायक कुशवाहा डॉ. शशि भूषण मेहता और पूर्व कांग्रेस विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह एक बार फिर आमने सामने हो गए हैं। दोनो एक दूसरे पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें