पानी के लिए हाहाकार, विधायक ड्रामा बाजी में व्यस्त, उनके सारे वायदे फेल है-आप के जयसवाल।

पलामू न्यूज Live//पलामू- पांकी विधान सभा में पानी के लिए हाहाकार मचा है और पांकी विधायक ड्रामा बाजी में व्यस्त है सारे वायदे उनके फेल है। उक्त बाते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार नाथ जायसवाल ने कही। उन्होंने प्रेस को बताया की विधायक जी सभी गांव में डिप बोरिंग की बात बोले थे परंतु अभी खराब चापानल का मरमत तक उनसे नही हो रहा है। कितने चापानल खराब है कई का पानी नीचे चला गया लोग परेशान है कोई सुनने वाला नहीं है।
जनता विधायक आवास जा रही है अपनी बात को लेकर परंतु कोन मालिक है यही पता नही चल रहा है। श्री जयसवाल ने कहा की विधायक केवल लाल-पीला करने मे लगे है उन्होंने कहा की अधिकारी कोई भी चापानल को मरमत करने का काम नही कर रहे है।
हालत बिकराल रूप धारण कर ली है विधायक पानी पर मिटिग नही कर के पार्टी पर अगले विधान सभा लोक सभा चुनाव की तैयारी में लगे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अब आम आदमी पार्टी आ गई है चुप नही बैठेगी विधायक आवास का घेराव करेंगे।
विधायक का पुतला भी दहन करने से पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि जनता की आवाज को हमारे रहते कोई दबा नहीं सकता है हम लड़ाई लड़ेंगे।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के अरुण वर्मा,अमरेश मेहता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।