झगरपुर में नव निर्मित सूर्य मंदिर का तीन दिवसीय कार्यक्रम प्राण- प्रतिष्ठा, भंडारा व सम्मान समारोह के साथ समापन।

पलामू न्यूज Live//पलामू- नीलाम्बर-पीताम्बरपुर प्रखंड के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुर्णाडीह पंचायत के ग्राम झगरपुर में नवनिर्मित सूर्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 8 जून 2023 दिन गुरूवार को किया गया। जिसका मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के पदाधिकारियों व सदस्यों थे जिसका स्वागत नवनिर्मित सूर्य मंदिर झगरपुर कमेटी के सदस्यों ने किया। बतादें कि झगरपुर सूर्य मंदिर निर्माण के बाद तिन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिनांक 6 जून 2023 दिन मंगलवार कि सुबह 6 बजे कलश यात्रा दिनांक 6 जून कि शाम 7 बजे से 7 जून 2023 दिन बुधवार तक प्रवचन किया गया। वहीं 7 जून बुधवार सुबह 8 बजे से नारी शक्ती सम्मान समारोह सह विचार गोष्ठी तथा 8 जून 2023 दिन गुरूवार कि सुबह प्राण-प्रतिष्ठा उसके बाद 2 बजे से भंडारे का आयोजन एवं गुरूवार कि शाम 6 बजे से सत्य सनातन संवाद सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
वहीं मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि आदि काल से ही ब्राह्मण समाज ने सर्वसमाज को दिशा निर्देश देते हुए सदैव मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है इसी लिए ब्राह्मण पूजनीय हैं। साथ हीं उन्होंने कहा कि आज समाज में विद्वेश फैलाने के लिए कथित लोग अनाप सनाप बोलते फिर रहे हैं।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पांकी प्रखण्ड के ग्राम भरी में जो हुआ है प्रदर्शन वह काफी निंदनीय है किसी भी समाज या धर्म के लोगों को कानून इसका इजाजत नहीं देता है कि राईफल हाथ में लहराते हुए प्रदर्शन करें। सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सभी सनातनी एक हैं और राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी की इस लड़ाई में हर कदम पर हम सभी साथ हैं।
वहीं विचार गोष्ठी में कमेटी के सदस्यों व महिलाओं ने कहा की वैसे लोगों का हथियार निरस्त किया जाना चाहिए जो समाज में विषाक्त वातावरण बनाने के लिए इस तरह का तालीबानी प्रदर्शन करते हैं। इसके पूर्व राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा नवनिर्मित सुर्य मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों व ग्रामीणों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए परशुराम सेना कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रहा है उन्होंने नवनिर्मित सूर्य मंदिर में सदैव सहयोग करने का वादा किया। सम्मान समारोह के दौरान नवनिर्मित सुर्य मंदिर कमेटी व ऊॅ सनातन धर्म सभा के द्वारा राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का माल्यार्पण व मोमेंटो के साथ अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन तिवारी, प्रमंडलीय संरक्षक राकेश पांडेय,प्रमंडलीय प्रभारी पंडित चंदन तिवारी,अनिल दूबे,छोटू त्रिपाठी,शशिकांत राय,विक्रांत त्रिपाठी,राकेश तिवारी उर्फ लड्डू,शिवम पांडेय, ऊॅं सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष अजीत तिवारी, महासचिव राजीव रंजन सिन्हा, उपाध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी, सचिव राजू राय, कोषाध्यक्ष विरेंद्र कुमार व झगरपुर नवनिर्मित सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संचालक सुधीर कुमार सिंह,प्रवीण कुमार सिंह,उपेन्द्र सिंह,प्रिंस सिंह, रितेश सिंह,बच्चू सिंह,राम प्रवेश सिंह,नीरज सिंह, पंचम विश्वकर्मा,शंभू सिंह,हर्ष कुमार व रवि सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।