पांकी के भरी में भड़काऊ प्रदर्शन कारियों के खिलाफ परशुराम सेना के एक प्रतिनिधी मंडल पलामू एसपी,डीसी को सौंपा ज्ञापन।

पलामू न्यूज Live//पलामू- मेदिनीनगर सार्वजनिक स्थान पर हथियार का तालिबानी स्टाईल में किए गए प्रदर्शन के विरोध में राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी ने उपायुक्त पलामू व पुलिस अधीक्षक पलामू से मिलकर ज्ञापन सौंपा। बुधवार को राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के पांच सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल जिला के वरीय पदाधिकारियों का इस प्रदर्शन पर ध्यान आकृष्ट कराया है। बतादें की परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 29 मई 2023 को पांकी प्रखण्ड के ग्राम भरी में बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा का अनावरण किया गया था।जो काफी अच्छी बात है लेकिन प्रतिमा अनावरण के मौके पर खुलेआम हथियार का प्रदर्शन करते हुए भड़काऊ नारा लगाया गया जो काफी निंदनीय है।
ज्ञापन में कहा गया है कि क्या किसी भी व्यक्ति को समाज में विद्वेष और भय का वातावरण बनाने के लिए हथियार का लाईसेंस निर्गत किया जाता है। लाईसेंस आत्मरक्षार्थ दिया जाता है न की समाज में दहशत का माहौल बनाने के लिए।
ज्ञापन में जिला के पदाधिकारियों से मांग किया गया है कि इस तरह के आयोजन करने वाले लोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए वैसे लोगों का हथियार का लाईसेंस कैंसिल करें जो समाज में विषाक्त वातावरण का निर्माण करने के लिए राईफल्स का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
जिससे भविष्य में कोई भी संगठन इस प्रकार का प्रदर्शन नही करे। इस संबंध में राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में विषय को रख दिया गया है।
और जिला प्रशासन अगर इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो हम न्यायालय के शरण मे जाकर इस तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए गुहार लगाएंगे। वहीं राष्ट्रीय परशुराम सेना भड़काऊ प्रदर्शन के खिलाफ आंदोलनात्मक रुख में आगे आएगी।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमंडलीय संरक्षक राकेश पांडेय,प्रदेश कार्यालय प्रभारी ज्ञानेश तिवारी,अनिल दूबे,मनीष तिवारी,व जिला उपाध्यक्ष विक्रांत त्रिपाठी शामिल थे।