पलामू उपायुक्त ने दस मुसहर परिवारों के बीच ज़मीन पट्टा का किया वितरण।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर झारखंड राज्य में आवासन कर रहे मुसहर परिवारों को सभी सरकारी सहायता मुहैया कराए जाने संबंधी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के आलोक में आज जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे नीलांबर- पीताम्बरपुर प्रखंड के नौडीहा पंचायत अंतर्गत कोइरीपतरा गांव पहुंचे। जहां स्थानीय पंचायत भवन में उन्होंने 10 मुसहर परिवारों के बीच आवासीय भूमि का पर्चा वितरण किया। इस मौके पर उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि सरकार की ओर से आप सभी को तीन-तीन डिसमिल जमीन बंदोबस्त किया जा रहा है। अब आप सभी यहां अपना घर बनाकर रह सकेंगे घर बनाने के लिये आप सभी को अंबेडकर आवास योजना से जल्द ही लाभान्वित किया जायेगा।
इतना सुनते ही मुसहर परिवारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई सबके चेहरे खुशी से झूम उठे सभी ने एक सुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उपायुक्त के प्रति आभार जताया। वहीं पांकी विधायक कुशवाहा डाॅ. शशिभूषण मेहता ने कहा कि मुसहर परिवार आज भी मुख्यधारा से कटा हुआ है उन्हें मुख्यधारा में लाना हम सबों का दायित्व है उन्होंने उपायुक्त को इस कार्य हेतु साधुवाद दिया।
डीसी ने मुसहर परिवारों का आधार कार्ड बनवाने का दिया निर्देश,सभी सरकारी योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित।
मौके पर डीसी श्री दोड्डे ने सीओ चंद्रशेखर कुणाल को सर्वे कराकर वैसे लोग जिनका आधार कार्ड नहीं बना है उनको चिन्हित करते हुए उन सभी का आधार कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया है। साथ हीं उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं यथा सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, आदि से सभी परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा। इसके अलावे उन्होंने कहा कि जिले के अन्य स्थानों में रह रहे मुसहर परिवारों को भी चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने परिवार के कई सदस्यों से संवाद स्थापित कर अपने बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही।
मौके पर सदर एसडीएम राजेश साह, पांकी विधायक कुशवाहा डाॅ. शशिभूषण मेहता, प्रखंड प्रमुख सुनिल पासवान, मुखिया मनदीप मेहता समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामींण उपस्थित रहे।