झरगाड़ा सामुहिक दूष्कर्म कांड के सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करें सरकार:शत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू-मेदिनीनगर झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक अध्यक्ष सह अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने प्रेस बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा है की हुसैनाबाद प्रखण्ड के झरगाड़ा ग्राम में अनुसूचित जाति की नाबालिग बालिका के साथ 6 दरिंदों द्वारा बर्बरतम सामुहिक दुष्कर्म कांड कर बीडीओ बनाने की घटना को कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। साथ हीं राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन राज्य के पुलिस महानिदेशक,पलामू जिले के उपायुक्त व आरक्षी अधीक्षक से शीघ्र दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करते हुए सभी ब्लातकारियों को फांसी देने की मांग किया है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि हेमन्त राज में बालिकाओं व महिलाओं पर बढ़ते अमानुषिक ब्लातकार की घटनाओं से गिरती विधि व्यवस्था की लचर स्थिति दृष्टिगोचर हो रही है। लेकिन सामान्य व पुलिस प्रशासन के अधिकारी संज्ञाशून्य बने हुए हैं।
जो चिंतनीय है बयान में उन्होंने कहा है कि पाटन के मोतियाखाला दलित नाबालिग छात्रा सामुहिक ब्लातकार कांड की तरह जिले के चिकित्सक आर्थिक व राजनैतिक प्रभाव में आकर मेडिकल जांच को प्रभावित कर सकते हैं।
हम इस मामले में निष्पक्ष मेडिकल बोर्ड का गठन कर मामले की जांच कर अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, पोक्सो एक्ट,अपहरण के बाद सामुहिक दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हैं।
अगर किसी तरह की उदासीनता बरती गई तो तीव्र आन्दोलन किया जाएगा।