पत्रकार को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली रांची रेफर,प्रशासन जल्द गिरफ्तार करे जेजेए जिला इकाई एसएसपी को सौंपा ज्ञापन।

पलामू न्यूज Live//धनबाद-बलियापुर के पत्रकार प्रवीर कुमार महतो को बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया गोली कमर के ऊपर बाएं हिस्से पर लगी है। बलियापुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया था जहां से उसे रांची रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि बलियापुर बाजार से अपने घर रघुनाथपुर जा रहे थे तभी बलियापुर थाना क्षेत्र के रखितपुर के सामने अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी जिससे वे जख्मी हो कर अपने बाइक से गिर पड़े। वहीं सूचना पाकर बलियापुर थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर गंभीर स्थिति में उन्हें बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना से पत्रकार समेत अन्य लोगो में भी रोष व्याप्त है सभी ने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने का मांग किया हैं। वहीं झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन धनबाद जिला इकाई ने भी इसकी घोर निंदा किया है।
उन्होंने कहा कि धनबाद जिले के साथ-साथ झारखंड के अन्य जिलों में पत्रकारों पर आए दिन हत्या, गोलीबारी, झुठी मुकदमों मे पत्रकारो को फंसाने वाले अपराधियों को चिह्नीत कर कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए। वहीं धनबाद जिला इकाई ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम देना लोकतंत्र की गला घोटने के समान है एसआईटी गठित कर करें जांच।
दोषी चाहे जो भी हो उसे प्रशासन बक्शे नहीं। जेजेए धनबाद जिला इकाई बुधवार की शाम पत्रकार प्रवीर कुमार महत्तो के ऊपर गोली चलाने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग धनबाद एसएससी को आवेदन सौंपकर किया है।