सामाजिक कार्यो व विचारों के कारण जहां से जाने वाले याद किए जाते हैं- अविनाशदेव।

पलामू न्यूज Live//पलामू- पांकी प्रखण्ड अंतर्गत कोनवाई ग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत बजरंगी प्रजापत्ति की मौत 31 दिसम्बर 2022 को हो गई थी। उनके याद में दिनांक 15 मई 2023 दिन सोमवार को दो जगहों पर पनशाला का उद्घाटन किया गया। झारखण्ड कुम्हार समन्वय समिति पांकी प्रखण्ड कमिटि के द्वारा यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया। दिवंगत बजरंगी प्रजापत्ति के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। जिसका बतौर मुख्य अतिथि उनके पैतृक गांव कोनवाई पिपरा में फीता काट कर पनशाला का उद्घाटन किया गया।
वहीं प्रखण्ड मुख्यालय पांकी में अनिरुद्ध प्रजापत्ति के नेतृत्व में दूसरा पनशाला का उद्घाटन पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं कार्यक्रम के संबोधन में अविनाश देव ने कहा कि पानी पिलाना आतिथ्य सत्कार का सर्वोच्च संस्कार है।
जब चीलचिल्लाती धूप, तपती धरती आग उगलता आसमान से चेहरा झुलस रहा हो उस वक्त घड़े के ठंढा पानी तपन के बीच प्यास को तरावट का काम करता है। साथ हीं कहा कि बजरंगी प्रजापत्ति विशुद्ध रूप से गृहस्ती करते सामाजिक कार्यकर्ता का पहचान लिए हुए थे। पेशे से डिलर थे अक्सर डीलर दागदार होते हैं किंतु बजरंगी प्रजापत्ति इस मामले में बेदाग थे।
उनके शागिर्द साथियों द्वारा इसी तरह के सामाजिक कार्य करते रहना उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस मौके पर युवा नेता अनूप प्रजापत्ति, ईश्वरी प्रजापत्ति, श्याम नारायण प्रजापत्ति, अनिरुद्ध प्रजापत्ति सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।