कुंदरी छठ घाट तालाब का पुनः होगा जिर्णोद्धार’की गई कमेटी का गठन’हजारों लोगों की आस्था के साथ कि गई है खिलवाड़।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत कुंदरी छठ तालाब को भू-माफिया द्वारा भरवाने के बाद एक बार फिर कुंदरी तालाब के लिए पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता आंदोलन के मूड बना चुकें हैं। डॉ मेहता ने पत्रकारों के साथ वार्ता में कहा कि कुंदरी स्थित छठ घाट तालाब लगभग सैकड़ों साल पुराना तालाब है। यहां दर्जनों गांव के मां बहनों द्वारा प्रति वर्ष भगवान भास्कर का पूजा अर्चना करते आ रहीं हैं। प्रखंड का यह ऐतिहासिक धरोहर को भू-माफिया द्वारा जाली कागज बनवा कर इस तालाब को भरवाया गया है जिसे हम पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि आस्था के तालाब को जिसने भी भरवाया वह व्यक्ति बिला कर मरेगा। रात्रि में तालाब को भरवाया जाना अंदेशा होता है कि कहीं ना कहीं स्थानीय संबंधित प्रशासन के मिलीभगत के कारण यह कार्य किया गया है। उन्होंने इस तालाब को पुनः छठ तालाब जिर्णोद्धार के लिए एक कमेटी का गठन किया है।
उसी कमेटी के देखरेख में दर्जनों गांवों से माताओं बहनों एवं ग्रामीण भाईयों को साथ लेकर तालाब में भरे हुए मिट्टी को दस-दस टोकरी निकलवाया जाएगा। जिसका शुभारंभ वे खुद टोकरी में मिट्टी उठाकर करेंगें साथ ही इस मामले को सड़क से सदन तक उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुझे जैसे ही इस बात की जानकारी प्राप्त हुई हमने अंचलाधिकारी से पुछा कि किसके आदेश पर तालाब भरवाया गया है। तालाब को आप जल्दी जिर्णोद्धार करवाएं ताकि आस्था के साथ-साथ जल संकट उत्पन्न होने से रोका जा सके। वहीं अंचलाधिकारी चन्द्र शेखर कुणाल ने बताया कि जमीन मालिक तालाब कैसे भरा इसके लिए नोटिस जारी किया गया है।
कुदरी छठ घाट तालाब बचाओ संघर्ष समिति का हुआ गठन।
पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक कुशवाहा डाॅ. शशिभूषण मेहता जी के नीलांबर-पीतांबरपुर स्थित मौर्या फार्म हाउस पर सोमवार को कुंदरी छठ घाट तालाब बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। इस समिति के संरक्षक स्वंय माननीय पांकी के भाजपा विधायक हैं वहीं समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कार्यसमिति सदस्य महिलाओं को बनाया गया है। इस बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और माननीय विधायक जी के साथ सैकड़ों उपस्थित महिला पुरुष शपथ खाया की छठ घाट तालाब को बचाने में मर मिटने को तैयार हैं भू-माफियों की मनमानी हरगिज बर्दास्त नहीं करेंगे। महिलाओं ने एक स्वर में नारा लगाया “घर-घर से निकले कोड़ी कुदाल,तब होगा कुंदरी छठ घाट निर्माण” मौके पर उपस्थित महिलाओं ने आज ही समिति में एक लाख चौहतर हजार रूपये जामा किया।
इसमें एकावन हजार रूपये का सहयोग माननीय विधायक जी ने किया।