मंत्री मिथिलेश ठाकुर 18 मई को करेंगे स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण।

पलामू न्यूज Live// पलामू- उंटारी रोड प्रखंड के पांडेयपुरा गांव में स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। वहीं झारखंड सरकार के ऊर्जावान मंत्री पेजल एवं स्वच्छता सह गढ़वा विधानसभा के विकास पुरुष श्री मिथिलेश ठाकुर को स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण में निमंत्रण पत्र दिया गया है। जिसकी जानकारी अध्यक्ष धनंजय तिवारी ने मीडिया को दिया। बाबू वीर कुंवर सिंह का प्रतिमा स्थापित दिनांक 18 मई 2023 दिन गुरुवार को किया जाएगा वहीं रात्री में कार्यक्रम का भी प्रबंध किया गया है।
इस कार्यक्रम को कराने वाले में कमिटी में अध्यक्ष धनंजय तिवारी, उपाध्यक्ष रिंकू सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शमीम, सचिव प्रभु सिंह, महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी लवकुश सिंह, प्रमुख प्रवक्ता नवनीत पांडेय।
व्यवस्थापक सत्येन्द्र गुप्ता, शनी जायसवाल सहित कई लोग अन्य लोग शामिल हैं।