माता पिता एवं समाज का सेवा ही धर्म स्थापना का पहला मार्ग है-ओंकारनाथ।

पलामू न्यूज Live// पलामू-पांकी प्रखंड के लोहरसी हेरसातु गांव में आयोजित मारुति नंदन हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में प्रवचन कार्यक्रम उद्घाटन के अवसर पर लोगो को संबोधित कर रहे आप के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार नाथ जायसवाल ने कहा। माता पिता एवं समाज का सेवा ही धर्म स्थापना का पहला मार्ग है जो इस मार्ग में सफल नही हुआ वो सबसे बेकार व्यक्ति है। वहीं श्री जायसवाल ने कहा की अगर समाज में यज्ञ, संस्कार, विवाह, त्योहार नहीं हो तो आम आदमी का जीवन नीरस हो जाता है यही सब कार्य है जो जीवन ऊर्जा का संचार करती है।
उन्होंने कहा की आज युवा वर्ग भटक रहे है वे समाज और संस्कृति को छोड़ते जा रहे है। चिंता का विषय है इसलिए सेवा भावना परवल होना चाहिए जिसमे माता पिता समाज का स्थान पहला है।
श्री जायसवाल ने कहा की यज्ञ में सभी लोगो के द्वारा मेहनत कर समय देकर उसे सफल बनाया जो धन्यवाद का पात्र है इस अवसर पर जायसवाल को लोगो ने स्वागत किया इस समय यह यज्ञ 1 मई से प्रारंभ होकर 5 मई 2023 तक चलेगा।
इस अवसर पर आयानंद शर्मा, संदीप पाल, बिरेंद्र शर्मा, जगदंबी यादव, सचिन शर्मा, स्तनारायं पाल, नारायण साव, कैलाश राम, गौतम गुप्ता, रितेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।