जिले के सभी स्कूलों के समय में बदलाव गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए अपने और अपने बच्चों का रखें विशेष ख्याल-उपायुक्त।

पलामू-मेदिनीनगर तापमान में वृद्धि के कारण अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने स्कूलों की समय में बदलाव को लेकर निर्देश जारी किया है। जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालय के समय में बदलाव किया गया है। उपायुक्त के निर्देशानुसार कक्षा एक से लेकर पांच तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक ही स्कूलों का संचालन किया जाएगा। बाकी शेष कक्षाएं पूर्व की भांति निर्धारित समय पर ही संचालित होगी कक्षा 01 से लेकर कक्षा 05 तक संचालन की यह अवधि अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए उपायुक्त श्री दोड्डे ने जिले वासियों से अपील की है कि वे इस मौसम में जरूरी सावधानी बरतें। गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं खासकर बच्चों का विशेष ख्याल रखें।
साथ ही यात्रा के दौरान अपने साथ बोतल में पानी जरूर लेकर चलें और एक छतरी, टोपी या गमछा का इस्तेमाल अपने सिर,चेहरे को ढकने के लिए करें।