पलामू के पांकी, दिल्ली, बिहार के सासाराम या पश्चिम बंगाल के हावडा़ ये सभी दंगे सोच्ची समझी साजिस है-रघुवर दास।

पलामू जिले के पांकी तरहसी में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को पहुंचे। उन्होंने पांकी हिंसक में पीड़ित परिवार से मुलाकात किया इस दौरान उन्होंने कहा कि आखिर त्योहारों पर ही क्यों दंगे हो रहे हैं। चाहे पांकी हो या दिल्ली हो या बिहार का सासाराम या फिर पश्चिम बंगाल का हावड़ा हो यह सभी दंगे सोची समझी साजिश है। दरअसल रघुवर दास 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के दौरान पलामू के पांकी में हुए हिंसा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे उनकी समस्या भी सुनी रघुवर दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि। यह बिरसा मुंडा और नीलाम्बर-पीताम्बर की धरती है इसे इस्लामिक स्टेट नहीं बनने देंगे आने वाले समय में सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि जेल जाने से डरना नहीं है इसी तरह से यह हमले हो रही है और साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। जब से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी है तब से तुष्टीकरण अपना रही है रघुवर दास ने पांकी हिंसा मामले में कहा कि 15 दिनों में लोगों को न्याय नहीं मिला तो दोबारा पांकी आएंगे। अगली बार सभा करने के लिए नहीं बल्कि डीसी और एसपी को घेरने के लिए आएंगे साथ हीं उन्होंने तरहसी प्रखंड के मिडिल स्कूल चौक बारा में मंगल पांडे का प्रतिमा का शिलान्यास किया। वहीं रघुवर दास ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए एक रुपये में जमीन रजिस्ट्री कि व्यवस्था किया था प्रखंड में भ्रष्टाचार होने पर हमारे भगवान जैसे ग्रामीण जनता की समस्या के समाधान के लिए 181 नंबर रखा गया था लेकिन हेमंत सरकार सभी को बंद कर दिया। इस जन चौपाल में अर्जुन चंद्रवंशी ने पूर्व मुखिया पर सोलर का मामला उठाया वही हरेंद्र सिंह ने राशन डीलर के माध्यम से पूछा कि राशन 10 किलो के बजाय अब 5 किलो मिल रहा है। साथ ही तरहसी के जो गरम माड़ में दो बच्चियों को गिरने से मौत हो गई थी उसकी मां ने भी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष मामला को रखा इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सहयोग दिलाने को कहा। आपको बता दें कि 90 वर्ष के बाद तरहसी में मंगल पांडे की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है यह चौक पहले मिडिल स्कूल के नाम से जाना जाता था अब यह चौक शहीद मंगल पांडे के नाम से जाना जाएगा। वहीं तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन पर सभी चौक चौराहे पर उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों को तैनात कर रखा था उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। मौके पर उपस्थित डालटनगंज भंडरीया विधायक आलोक चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, जिला अध्यक्ष विजयानंद पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाठक, लाल सूरज, विनय जयसवाल, विनोद सिंह, लवली गुप्ता सहीत सैकडो़ गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

 “तरहसी से उदित कुमार का रिपोर्ट”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें