सतबरवा के पोंची में किड्स आनन्दमार्ग प्ले स्कूल का हुआ उद्घाटन।

पलामू-सतबरवा प्रखंड के पोंची में आनंद मार्ग के किड्स प्ले स्कूल का उद्घाटन किया गया जिसमें सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे तथा सुसज्जित, सुरक्षित कैंपस, क्लास का अवलोकन कर बहुत खुश नजर आए। विद्यालय के नवनियुक्त शिक्षकों ने प्ले-मेथड से प्राइमरी कक्षा के बालक- बालिकाओं को बिना किसी दबाव के कैसे शिक्षा दी जाएगी इसका डेमोंस्ट्रेशन दिया। विद्यालय के संस्थापक तथा संचालक सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राम लखन सिंह ने बाल्यकाल से ही बच्चों में सुसंस्कार कैसे भरा जाएगा इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में आधुनिक तकनीकी ज्ञान अंग्रेजी, हिंदी के साथ-साथ शास्त्र और संस्कृत की भी शिक्षा दी जाएगी ताकि शिशुओं को बाल्यकाल से ही प्रतियोगी एवं संस्कारवान बनाया जा सके। शारीरिक-मानसिक तथा आध्यात्मिक प्रगति के लिए प्रतिदिन प्रार्थना के साथ ही योगाभ्यास कराया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षाविद् अचार्य गुणिन्द्रानन्द अवधूत ने कहा कि आजकल दुनिया का पर्यावरण संतुलन बिगड़ चुका है मनुष्यों का मानसिक पर्यावरण बिगड़ चुका है अर्थात् मानसिक- आध्यात्मिक प्रदूषण बढ़ गया है। किड्स आनन्दमार्ग प्ले स्कूल प्रारंभिक कक्षा से ही बच्चों में नव्यमानवतावाद का बीज डालने का काम करता है। ताकि युवावस्था आते ही “सर्वेभवन्तु सुखिन,सर्वेभवन्तु निरामया के भाव से भावित होकर आत्ममोक्षार्थम् जगतहिताय च अर्थात्” आत्मकल्याण के साथ साथ संसार के कल्याण के लिए कार्य करें। शिक्षाविद अवधूतिका चितप्रभा अचार्या ने कहा कि यह विद्यालय बच्चियों में बचपन से ही आत्मविश्वास पैदा करता है कि तुम लड़कों से किसी भी मामले में कम नहीं हो योग आध्यात्मिक तथा आधुनिक शिक्षा के द्वारा लिंग भेद खत्म करने का काम करता है। अवधूतिका लघिमा अचार्या ने शिक्षा के क्षेत्र में आनन्दमार्ग प्रचारक संघ के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संस्था विश्व में ERAWS (Education Relief And Welfare Society) के माध्यम से नव्यमानवतावादी शिक्षा प्रदान करने का काम 1955 से ही कर रहा है। मौके पर आनन्दमार्ग प्रचारक संघ सतबरवा उपभुक्ति के महिला कार्यकर्ता सर्वश्रीमति चांदनी चंद्रण, धर्मशीला देवी, तथा अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने आगंतुक अभिभावक, बच्चे तथा अतिथियों को विद्यालय परिसर का विजिट कराया एवं जानकारी प्रदान किया। विद्यालय के संरक्षक अमरेश कुमार (D.C.O), मनोज कुमार (प्रधानाध्यापक, उच्च विद्यालय),डा विजय नाथ सिंह (आभा सेवासदन, सतबरवा), देवनाथ जी(सेवानिवृत्त शिक्षक) ने संबोधित करते हुए उत्तम कोटि की शिक्षा प्रदान करने का भरोसा दिया। वहीं जिला मुख्यालय से पधारे हुए आनन्दमार्ग प्रचारक संघ, पलामू के भुक्तिप्रधान श्री मधेश्वर जी ने उपभुक्ति सतबरवा के कार्यों को प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय निश्चित रूप से इस क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने तथा अज्ञानतारुपी अंधकार दूर करने में सक्षम होगा उन्होंने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधि गिरवर राम (मुखिया), अशोक राम (पंचायत समिति सदस्य) ने संबोधित करते हुए आनन्दमार्ग के कार्यों का प्रशंसा किया धन्यवाद ज्ञापन उपभुक्तिप्रमुख श्री हिरामन सिंह (शिक्षक) ने किया। मौके पर पन्नालाल, संतुलाल, राकेश, गोरा, चंद्रेश्वर, महेंद्र जी, कृष्ण, प्रदीप जी,ममता देवी,सुजाता देवी ,लाछो देवी आशुतोष ,गणेश्वर सिंह, दिवाकर, दिनकर, महेंद्र जी, अन्शु, कृपाधारा, बैजनाथ जी, लक्ष्मण जी, प्रदीप जी, मणिकांत जी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें