झारखंड में 6 रेलवे ओवर ब्रिज को केन्द्र से मिली स्वीकृती जानें कहां-कहां बनेंगी।

पलामू न्यूज Live//झारखंड वासियों के लिए अच्छी खबर है अब झारखंड राज्य में 6 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने इन ब्रिजों के निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है बता दें कि इस पर 341.63 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे लेकर मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए रेल मंत्रालय राज्य सरकार के बीच एमओयू होगा राज्य सरकार इसके क्रियान्वयन के लिए मुख्य एजेंसी होगी।

किस जिले में बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज क्या आएगी लागत।

पलामू में डालटनगंज-राजहरा के बीच आरओबी बनेगा जिसका कुल राशि 83.54 करोड़ रुपये है केंद्र सरकार देगी 78.72 करोड़ रुपये। रामगढ़ में गोला और चारू रोड के बीच आरओबी बनेगा जिसका कुल राशि 34.95 रुपये है केंद्र की राशि 30.29 करोड़ रुपये। देवघर में संताली गांव में आरओबी बनेगा कुल लागत 93.64 करोड़ रुपये है केंद्र की राशि 65.43 करोड़ रुपये। जसीडीह और बैद्यनाथ धाम सेक्शन पर आरओबी बनेगा जिसका कुल लागत 81.96 करोड़ रुपये है केंद्र की राशि 79.44 करोड़ रुपये। जामताड़ा में जामताड़ा- करमाटांड़ लहरजोरी में आरओबी बनेगा जिसकी कुल लागत 78.73 करोड़ रुपये है केंद्र की राशि 40.98 करोड़ रुपये एवं 51.46 करोड़ रुपये एवं 46.77 करोड़ रुपये है। वहीं दैनिक जागरण के अनुसार पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि पिछले तीन दिनों में राज्य की कई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। इससे झारखंड में रोड नेटवर्क को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। समय सीमा के भीतर सभी सड़क परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें