पलामू उपायुक्त नावा बाजार प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरिक्षण कहा विकास कार्यो मे लाए तेजी।

पलामू-जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने नावा बाजार प्रखड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।
पलामू जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है इसके लिए पदाधिकारी एवं कर्मचारी संजीदगी से कार्य करें आमजनों की परेशानियों को समझें और उनकी समस्याओं का निदान करें। पदाधिकारी एवं कर्मचारी पब्लिक कनेक्ट रखें अंतिम पंक्ति के योग्य व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं यह बातें उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कही। वे आज नावा बाजार प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दे रहे थे उन्होंने कर्मियों को भी पूरी जिम्मेवारी के साथ काम करने का निदेश दिया। औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सबसे पहले प्रंखड कार्यालय में पहुंचे जहां प्रधानमंत्री आवास योजना,पोट-हो खेल मैदान, लंबित आवास समेत अन्य बिंदुओं से संबंधित जानकारी दी और उसकी प्रगति से अवगत होते हुए कार्यों में गति लाने का निदेश दिया। अंचल कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने दाखिल खारिज, आय प्रमाण पत्रों, आवासीय प्रमाण पत्रों से संबंधित ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों एवं निर्गत प्रमाण पत्रों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण एवं चौड़ीकरण को लेकर चल रहे कार्य प्रगति में तेजी लाने पर बल दिया उन्होंने उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद अमीर हमजा एवं अंचलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव तथा प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे ।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें