इलाज के अभाव मे एक बेटी की MMCH में मौत,जिम्मेदार चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें हेमन्त सरकार: शत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू-मेदिनीनगर झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने प्रेस बयान जारी कर कहा। मेदिनीनगर स्थित एम०एम०सी०एच० के चिकित्सकों की भीषण लापरवाही की वजह से पाटन के बलगड़ा निवासी कुलदीप यादव की 14 वर्षीया पुत्री कंचन कुमारी की दर्दनाक मौत पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए। जिम्मेदार चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता व जिले के उपायुक्त श्री ए० दोड्डे से किया है। जारी बयान में उन्होंने कहा है कि कल दिनांक 21 फरवरी को खून की उल्टी की शिकायत पर कुलदीप यादव व उनके परिजनों ने अपराह्न 3 बजे अपनी पुत्री को इलाज के लिए एम०एम०सी०एच० में भर्ती कराया था। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा० राहुल पाण्डेय व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे देखना तक उचित नहीं समझा। इलाज की प्रतीक्षा में टकटकी लगाए व दर्द से तड़पती लाचार गरीब की बेटी शाम 6 बजे अव्यवस्था की भेंट चढ़कर एम०एम०सी०एच० प्रबन्धन के सामने यक्ष प्रश्न खड़ा कर मौत के आगोश में समा गई। इलाज के अभाव में दर्दनाक मौत की खबर पर जेकेएम संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष के साथ एम० एम० सी० एच० पहूंचे राजद के प्रदेश महासचिव विश्वनाथ राम घुरा। झारखण्ड क्रांति मंच के मेदिनीनगर निगम के अध्यक्ष प्रदीप राम, अनुसूचित जाति महासभा के जिला अध्यक्ष कृष्णा राम। आदि ने सी० एस० पलामू व एम० एम० सी० एच० प्रबन्धन की कड़ी आलोचना करते हुए भीषण अव्यवस्था के खिलाफ आन्दोलन करने की चेतावनी दिया है। उपरोक्त मामले को लेकर शीघ्र ही उपायुक्त पलामू को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें