पांकी के भरी में भीम आर्मी पलामू टीम पीड़िता के घर पहुँची और न्याय तक साथ देने का किया वादा।

पलामू-पांकी थाना क्षेत्र के ग्राम भरी निवासी दलित पासवान महिला ललिता देवी और उनके परिवार वालों के साथ कुछ भू-माफियाओं असमाजिक तत्व के लोगों ने जातिसूचक गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट किया था। इस घटना में ललिता देवी सहित परिजनों भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं। इस घटना का सूचना मिलते ही भीम आर्मी पलामू ने संज्ञान में लेते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष वीरेंद्र राणा सचिव मातिन अहमद के अध्यक्षता और प्रदेश मुख्य महासचिव नागमणी रजक के नेतृत्व में भीम आर्मी ने पीड़िता के घर पहुँची साथ ही पीड़िता के परिजनों से घटित-घटनाओं की पूरी जानकारी ली। इसके बाद भीम आर्मी ने पीड़िता को लेकर थाना पहुँची जहाँ नए थाना प्रभारी ने सबसे पहले इस घटित घटना की पूरी जानकारी लेते हुए भीम आर्मी को भरोसा दिलाया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच-पड़ताल कर दोषी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उपस्थित प्रदेश मुख्य महासचिव नागमणि रजक ने थाना के एसआई कुंदन पासवान को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा पीड़िता जब थाना में FIR दर्ज करवाने आई तो एसआई कुंदन पासवान SC/ST एक्ट का मामला हटाकर और फ़िर से आवेदन लिखकर देने की बात कही।
अंत में खुद किसी थाना अधिकारी के द्वारा अपने हिसाब से आवेदन बनाकर खुद अपने पास रख लिऐ जो काफ़ी निंदनीय है। उन्होंने कहा की एसआई कुंदन पासवान के उपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिएं उन्हें पीड़िता का आवेदन रद करके खुद मनमानी आवेदन बनाने का अधिकार किसने दीया। थाना जल्द इस केस में पीड़िता का ब्यान लेते हुवे SC/ST एक्ट लगाए और अपराधियो को जेल भेजे। वहीं मौके पर उपस्थित प्रदेश सचिव राम कुमार रवि ने कहा कि एक महिला के ऊपर इस तरह बेरहमी से वार करना कहाँ तक सही है मान्यवर इस मामले को यथाशीघ्र संज्ञान लें और दोषियों पर कार्रवाई करके जेल भेजने का काम करे।
मौके पर उपस्थित बीएसपी नेता रमेश राम जी ने कहा की अतिशीघ्र उचित न्याय मिले एवं फरार चल रहे है दोषियों के ऊपर कठोर कार्रवाई करें नहीं तो भीम आर्मी आगे की दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। वहीं पर जिला वरीय उपाध्यक्ष साकेत पासवान ने कहा कि इस जघन्य घटित घटना को काफी निंदा करता हूँ अतिशीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें। जिला मुख्य महासचिव सुहैल अंसारी जी ने जमीनी मुद्दा पर आंचल कर्मचारी और CO पर भड़के और कहा की कौन से हिसाब से एक जमीन का रसीद दो आदमी को काट कर दीया जा रहा है जल्द ही पलामू डीसी से मुलाकात कर इसपर करवाई कराई जाएगी।
मौके पर भीम आर्मी पलामू जिला सारक्षक सीताराम दास, ज़िला मुख्य महासचिव सुहैल अंसारी, वरीय उपाध्यक्ष आबुदर्दा खान, कोषाध्यक्ष यशवंत पासवान, प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, प्रखंड सचिव मतीन अहमद, ज़िला कार्यकर्ता यशवंत रजक, चिंटू आंबेडकर, रवि पासवान,रौशन कुमार,दिग्विजय पासवान, काफी संख्या में सक्रिय भीम आर्मी सिपाही उपस्थित थे।