एम.एस.ए पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस,नेहरू के जीवन को आत्मसात करने कि जरूरत-मों.शफीक अंसारी।

पलामू-मेदिनीनगर नगर निगम के पोखराहा खुर्द स्थित एम.एस.ए पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर 2022 दिन सोमवार को बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर फूल माला अर्पित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर मे 9 नवंबर से 13 नवम्बर तक आयोजित बैडमिंटन,कबड्डी,लोंग जम्प,खो – खो,साइकिल रेस,बैलून रेस,स्पून रेस,स्किपींग रेस,फ्राँग रेस,चित्र कला,निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत कर सभी विद्यार्थीयों के बीच मिठाईयां बांटी गई। स्कूल संस्थापक सह अध्यक्ष मों शफीक अंसारी ने कहा कि लोकतंत्र को जिंदा रखने मे प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आजादी के लड़ाई के दौरान 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन मे भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। इस दौरान उन्हे 9 अगस्त 1942 को मुम्बई से गिरफ्तार भी कर लिया गया था। आजादी के बाद स्वतंत्र भारत के वे पहले प्रधानमंत्री बने और इतना व्यस्तता के बावजूद वे बच्चों से अपना लगाव बरकरार रखें बच्चों से उनके इसी प्यार के कारण उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का अध्यक्षता सत्यनारायण गुप्ता और मंच संचालन प्राचार्य सुनिता प्रसाद और प्रवीण तिवारी कर रहे थे। पुरस्कृत होने वाले में अफताब अंसारी,हिबीसकश, आरीफ,तालीब,सलमान,सोनम,नाफीज,विक्की,सत्यम,रूपा,नगमा,सुमन,निरण,प्रिती,अलीशा,पुनम,अमन,जयदत, लव,आदविक,संगीता,जैड,मुस्कान,मोज्म्मील,राजन,इमरान, आयुष,सब्बा,राहत,ज्योति,सईद,रेश्मा,कमरान,लक्ष्मी,हीन,रोजी,रिया,परी,चंदन,सुपरना,इमैनुअल,कैफ,आरवी,अमृता,अमन यादि अन्य छात्र-छात्राएं थे।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें