सामाजिक अंकेक्षण श्रोत व्यक्ति संघ पलामू ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस,दो वर्षो से नही मिला राशि किया 5 सूत्री मांग।

पलामू-मेदिनीनगर दिनांक 13 नवम्बर 2022 दिन रविवार को स्थान भारत ज्ञान विज्ञान समिति मेदिनीनगर के कार्यालय में सामाजिक अंकेक्षण श्रोत व्यक्ति संघ पलामू जिला इकाई के तत्वाधान में प्रेस वार्ता किया गया। जिसमे संघ के पलामू जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह पांच सूत्री मांगों को रखे जिसमे 5 सूत्री मांग पत्र इस प्रकार है।सामाजिक अंकेक्षण इकाई के राज्य समन्वयक की बहाली 15 दिनों के अंदर करते हुए सामाजिक अंकेक्षणं प्रक्रिया को प्रम्भम करते हुए सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना। सामाजिक अंकेक्षण कार्य कर चुके पलामू जिला के बीआरपी,वीआरपी,बीआरपी एसडी,वीआरपी डब्ल्यूडी एवं सहयोगी दल के पिछले दो वर्षों का कुल 4496527 रुपये बकाया भुगतान एवं यात्रा भत्ता का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। बीआरपी और वीआरपी बीआरपी एसडी को अंशकालिक की जगह पूर्णकालिक करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। साथ ही सभी बीआरपी एसडी,वीआरपी,वीआरपी डब्ल्यूडी एवं सहयोगी दल को नियमित कार्य उपलब्ध कराते हुए मानदेय ₹550 प्रतिदिन की जगह ₹800 निर्धारित करते हुए निर्धारित यात्रा भत्ता दिया जाए। सामाजिक अंकेक्षण इकाई को स्वतंत्र इकाई के रूप में निबंधित कर सभी स्रोत व्यक्तियों की सुरक्षा,बीमा पॉलिसी एवं उनके लिए नीति बनाई जाए।सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा सत्यापित और ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित मुद्दों पर ससमय उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं रीना देवी ने कहा कि हम महिलाए सामाजिक अंकेक्षण के लिए महीना महीना दिन अपने बाल बच्चा छोड़कर घर से बाहर रह कर काम करते है और हमारा मानदेय पिछले दो सालों से बकाया है। हमारे बच्चे किताब,कॉपी,कपड़े एवं सही इलाज के लिए तरस रहे है और राज्य में 23वां स्थापना दिवस का जस्न मना रहा है यह जस्न हमारे लिए बेइमानी है ऐसा लग रहा है जैसे यह जस्न हम अंकेक्षण कर्मी का मुंह चिढ़ा रहा है। मौके पर प्रेस कान्फ्रेस में शामिल उंटरी रोड से धर्मेंद्र मेहता सुनील कुमार कुशवाहा,पांडू से रमेश मेहता नंदलाल महतो,हुसैनाबाद से रमेश पासवान,अरुण कुमार मोहम्मदगंज से कृष्णा राम हैदरनगर से रंजित पासवान,छतरपुर से गीता देवी,माया कुमारी,हरिहरगंज से बादल कुमार,पिपरा से ममता कुमारी शोभा देवी,पड़वा से मोहन कुमार पाटन से रीना देवी,किरण देवी नवाबजार से सचिदानंद पासवान चंदन कुमार,बिसारामपुर से बबलू पासवान जय प्रकाश पासवान,नीलांबर पीतांबर पुर से सुधीर कुमार सिंह उपेंद्र कुमार सिंह,डाल्टनगंज से अनिल पासवान विभा कुमारी,चैनपुर से विवेक कुमार पांडे ममता देवी,रामगढ़ से शुशील कुमार,तरहसी से रामटहल प्रजापति अवधेश मेहता,पांकी से नवीन कुमार गुप्ता, अजय कुमार महतो, सतबरवा से उषा देवी, चंदन मेहता आदि लोग प्रेस कान्फ्रेस में शामिल थे।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें