मेदिनीनगर मे कार केयर के नये भव्य शोरूम का हुआ उद्घाटन,इस नये शोरूम में आकर्षक एवं आरामदायक बनेगा चारपहिया वाहन।

पलामू-मेदिनीनगर सड़कों पर दौड़ती मुहल्लों में रेंगती घरों में खड़ी चारपहिया वाहनों ने समाजिक परिदृश्य को बदल कर रख दिया है यही वजह है कि बदलते परिवेश में फोर-व्हीलर आज हर किसी की जरूरत बन गई है। जिसका सब के पसला पसन्द बन गया है पलामू मुख्यालय मेदिनीनगर के रांची रोड जिस तरह आज के दौर में स्टाइलिश गाड़ियों की लोकप्रियता बढ़ी है उसी के अनुरूप अपनी कार को बाहरी ऑउटफिट के जरिए आकर्षक और सुंदर बनाने में भी लोग पीछे नहीं रहते। ऐसे में जरुरत होती है एक ऐसी जगह की जहाँ सभी तरह के गाड़ियों के बाहरी और अंदुरुनी सजावट के सामान उपलब्ध हो। सीसीए के नाम से फेमस कार केयर एसेसरीज जो पहले से रांची रोड स्थित हवाई अड्डा के समीप ग्राहकों को अपनी सेवा दे रहा है उसके नए ब्रांच के रूप में भव्य शोरूम का शुभारंभ रविवार को किया गया। रांची रोड में आकाश धर्मकांटा के समीप कार केयर एसेसरीज के नए शोरूम की शुरुआत प्रतिष्ठान में विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक प्रफुल्ल गिरी और अभिषेक मालवा ने बताया कि आज के दौर में गाड़ी एक आम इंसान की जरूरत बन गई है। लेकिन जब भी कोई नई गाड़ी लेकर आता है तो उसके अंदर बहुत से एसेसरीज़ की जरूरत होती है जैसे कार का स्टीरियो साउंड सिस्टम,नंबर प्लेट,व्हील कवर,सीट कवर,स्टीकर,स्टेरिंग कवर,बंपर,डैशबोर्ड पर स्टाइलिश आइटम्स समेत बहुतेरे ऐसोसिरिज आपकी कार को आकर्षक एवं आरामदायक बनाता है। कार की उपयोगिता मूल रूप से उसकी रफ्तार ही नहीं बल्कि उसमें शामिल किए गए फीचर्स और एसेसरीज भी उसकी उपयोगिता को सार्थक बनाते हैं। एक्सेसरीज आपकी कार की खूबसूरती के साथ साथ सुविधाजनक भी बनाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में कार केयर एसेसरीज का नया शोरूम खोला गया है। जहां सभी तरह के गाड़ियों के लेटेस्ट वेरायटी के एक्सेसरीज ग्राहकों के लिए किफायती दामों में उपलब्ध है। कार केयर एसेसरीज के उद्घाटन के मौके पर मेयर अरुणा शंकर,डिप्टी मेयर मंगल सिंह,पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी,माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव,पूर्व नगर उपाध्यक्ष मनोज सिंह,विजेता वर्मा,पंकज सिंह,समाजसेवी मुमताज खान,डॉ राकेश कुमार,अविनाश वर्मा,ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह,टीओपी टू प्रभारी रूद्रानंद सरस,दीपक तिवारी,सुनील गुप्ता,टिंकू अग्रवाल,एपी लक्की,नवीन तिवारी,पिंकू तिवारी,रविंद्रनाथ गिरी,प्रमोद सिंह,रवि शर्मा,करुणा करन,तन्नू नागरे,रामप्रकाश तिवारी,धीरेंद्र पाठक,सिंकू मालवा समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग एवं युवा शामिल हुए।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें