नीलांबर-पीतांबरपुर,ऊंटारी रोड व विश्रामपुर में किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत दिया गया चेक।

पलामू-मेदिनीनगर इन दिनों जिले में “आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को 14 पंचायतों मेदनीनगर नगर निगम के दो वार्डो व नगर परिषद विश्रामपुर के दो वार्डो में शिविर लगाया गया। इन शिविरों में कुल 9202 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 6643 का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।

उंटारी रोड,नीलांबर-पीतांबरपुर व विश्रामपुर में किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत दिया गया चेक।

आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को नीलांबर-पीतांबरपुर के कोटखास,उंटारी रोड के मुरमा कला व विश्रामपुर के घासीदाग पंचायत में लगाये गये शिविर में संबंधित प्रखंड के किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत चेक प्रदान किया गया। इसी तरह छत्तरपुर के खोढ़ी,सतबरवा के बोहिता,विश्रामपुर के घासीदाग पंचायत में वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल के मैदान में चेंजिंग रूम का शिलान्यास किया गया। इसी तरह अन्य शिविरों में भी विभिन्न योजनाओं के तहत कई लाभुकों को लाभान्वित किया गया।

पांकी के तेतराई पंचायत में 15वें वित्त आयोग के तहत नयी योजनाओं का हुआ शिलान्यास।

पांकी प्रखंड के तेतराई पंचायत में लगाये गये शिविर में पांकी प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्भय कुमार,स्थनीय जिला परिषद सदस्य,मुखिया,पंचायत समिति की उपस्थिति में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसी तरह तरहसी के अरका पंचायत में भी 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। दोनों स्थानों में लगाये गये शिविर में लाभुकों के बीच कंबल,धोती-साड़ी समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।

शिविर में पुलिस से जुड़े समस्याओं का भी होगा निष्पादन:एसपी।

आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस शिविर में आमजन पुलिस से जुड़ी किसी प्रकार की शिकायत शिविर में मौजूद पुलिस कर्मियों से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है इसी कड़ी में सभी शिविरों में स्थनीय थाने की पुलिस भी मौजूद रहती है। आमजन सीधे पुलिस कर्मियों से बेझिझक मिलकर अपना आवेदन दे सकते है उन्होंने कहा कि तय समय सिमा के भीतर संबंधित आवेदन पर उचित कार्रवाई की जायेगी।

मंगलवार को इन स्थानों पर आयोजित होगा कार्यक्रम।

“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत 18 अक्टूबर को मोहम्मदगंज के लटपौरी,हैदरनगर के हैदरनगर (पूर्वी), हुसैनाबाद के बेलविगहा,हरिहरगंज के कटैया,नोडिया बाजार के चेराई-2,छतरपुर के रुदवा,नावाबाजार के बसना,पंडवा के पतरा,चैनपुर के ओरनार,पाटन के पल्हेकला,नीलांबर-पीतांबरपुर के लेस्लीगंज,पांकी के कोनवाई पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर स्थानीय पंचायत भवन में लगाया जायेगा इसके अलावे नगर पंचायत हुसैनाबाद के वार्ड संख्या 8 व 11 के लाभुकों के लिए वार्ड भवन 13 में शिविर का आयोजन कर आमजनों को लाभान्वित किया जाएगा।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें