नीलाम्बर पीताम्बरपुर मे ईद मिलादुन्न नबी का जुलूस निकाला गया ‘सरकार की आमद मरहबा’और या रसूलअल्लाह के नारों से गूंजता रहा प्रखंड क्षेत्र।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड के कई ग्रामींण क्षेत्रो में ईद मिलादुन्न नबी का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रो में ईद मिलादुन्न नबी का जुलूस निकाला। वहीं नीलाम्बर पीताम्बरपुर मे ये जूलूस मजार शरीफ के मैदान से शुरू होकर मेन रोड से होते हुए इराकिया मुहल्ला,पुराना बाजार,गांधी चौक,ढेला चौक होते हुए ढेला गांव पहुंचीं।
वापसी में गांधी चौक होते हुए मजार शरीफ के मैदान में पहुंचकर लोगो ने दरूदो सलाम पढ़ा और फातेहा खानी के बाद जुलूस को समाप्त किया गया। इस दाैरान’सरकार की आमद मरहबा’और या रसूलअल्लाह के नारों से गूंजता रहा प्रखंड क्षेत्र। जूलूस में सभी लोग हाथ में निशान लिए हुए थे और सभी के मुंह से यह नारा निकल रहा था-नूर वाला आया है,नूर लेकर आया है,सारे आलम में देखो कैसा नूर छाया है। बारह रबीउल अव्वल पर आयोजित जूलूस में मौलाना ने कहा की रसूले अकरम का दुनिया में तशरीफ लाना तमाम दुनिया वालों के लिए खुदा का अज़ीम तोहफा है। मुबारक हैं वह लोग जो इस पवित्र और बड़े तोहफे की कद्र करते हैं और अपनी आखिरत संवारते हैं। रसूल सारे ने पूरी दुनिया को अमन व सलामती प्यार और भार्ईचारे का पैगाम दिया है। इस्लाम को मानने वाले आज ईद-मिलादुन्न नबी का पर्व मनाते हैं। यह दिन इस्लाम को मानने वालों के लिए काफी खास अहमियत रखता है। पर्व को लेकर मस्जिद और गली मोहल्ले की सजावट भी किया गया। मिलादुन्न नबी पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस प्रशासन के पैनी नजर थी। चौक-चौराहों और बाजार में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैनात रही। मौके पर मौलाना अख्तर हुसैन गौसी,मौलाना ताहिर हुसैन मिस्बाही हाफिज अशरफ जमाल,मौलाना ताजीम हुसैन,सदर हफीजुर रहमान,मिस्टर महमूद, मुजफ्फर खान,महफूज आलम कोट खास पंचायत के मुखिया पति राजन सिंह सहित सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें