बरवाडीह मे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की अनुमति मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को दी बधाई और बांटी मिठाई।

लातेहार:-बरवाडीह रेलवे स्टेशन में पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस और रांची- सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव होने पर।भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुनील सिंह और भाजयुमो अध्यक्ष विकास सिंह,महामंत्री प्रवीण कुमार के नेतृत्व में खुशियां मनाई और लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जहां कन्हाई प्रसाद ने कहा कि सांसद सुनील सिंह की सार्थक पहल के बाद बरवाडीह में दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव पूर्व की भांति होने जा रहा है।

रेलवे ने इसके लिए पत्र जारी कर दिया है।

बताया कि माननीय सांसद महोदय ने कुछ दिनों पूर्व ही अपने संसदीय क्षेत्र के गारू प्रखंड में एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान कार्यकर्ताओं को आश्वत किया था कि ट्रेनों के ठहराव की अनुमति अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में मिल जाएगी। इसके लिए रेल मंत्रालय से वार्ता हो गई है। बता दें कि ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद महोदय ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी से मुलाकात की थी। वहीं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि माननीय सांसद चतरा लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं और यात्री सेवाओं में वृद्धि को लेकर लगातार प्रयासरत है। लातेहार और बरवाडीह जैसे प्रमुख स्टेशनों में पुन:एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू होना सांसद महोदय के सार्थक पहल का मुख्य प्रमाण है।

नेताओं और स्थानीय लोगों ने सांसद का जताया आभार।

इधर ट्रेनों का ठहराव की अनुमति मिलने के बाद वरिष्ट नेता सह समाजसेवी अनिल सिंह,राजद प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवशी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंद्र राम, समाजसेवी दीपू तिवारी,सुरेश मिश्रा,अवधेश मेहरा सहित कई नेताओं और स्थानीय लोगों ने सांसद सुनील सिंह एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को साधुवाद दिया है। जहां वरिष्ट नेता अनिल सिंह ने कहा कि मंगरा और उकामाड़ में अंडरपास के निर्माण को लेकर सांसद महोदय शीघ्र सार्थक पहल करें,जनहित के लिए यह बहुत जरूरी है और जनता की वर्षों से लंबित मांग भी है। वहीं राजद प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी ने अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को भी बरवाडीह में रूकवाने की मांग सांसद सुनील सिंह से की है।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें