शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आजसू छात्र संघ ने शिक्षको को किया सम्मानित।

पलामू-मेदिनीनगर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू ने नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय एवं सहर के सभी महाविद्यालय के शिक्षको को गुलाब एवं कलम देकर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व रहे आजसू छात्र संघ के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार मिश्रा ने कहा की पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद्”भारत रत्न”डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। गढ़वा के वरीय उपाध्यक्ष जयानंद ने सभी शिक्षको को शुभकामनाएं देते हुए कहा की शिक्षक समाज का वो स्तंभ हैं जो सिर्फ शिक्षा देने मात्र ही नही बल्कि समाज को गढ़ने का भी काम करते है। मुकेश पासवान ने कहा की एक अबोध जीव में ज्ञान का प्रकाश डालकर उसे समाज में संजीव कर पथ पर स्थापित कर जीवन मार्ग पर प्रशस्त करने वाले गुरुजनों के चरणों में दंडवत प्रणाम करते है मौके पर सभी ने शिक्षको से आशीर्वाद प्राप्त किया। आशिर्वाद देते हुए प्रति कुलपति ने सभी के बेहतर भविष्य की कामना की और कहा की आप सभी भविष्य मे खुब तरक्की करे डीएसडबलू अंबालीका प्रसाद ने सभी को जिवन मे सभी उचाईयों को छुने का आशिर्वाद दिया जे.एस महाविद्यालय के प्रचार्य ने भी सभी की उज्वल भविष्य की कामना की। जीएलए महाविद्यालय के प्रचार्य ने कहा की हम हमेशा आपके बेहतर भविष्य के लिए कार्यरत रहते है महीला महाविद्यालय की प्रचार्या ने भी सभी को अपना आशीर्वाद दिया। मौके पर विश्वविद्यालय प्रभारी विनीत शुक्ला,जिला सचिव पलामू नितिश मिश्रा,गढ़वा के छात्र नेता चंदेशवर कुमार,गढ़वा के उपाध्यक्ष योगेन्द्र पासवान एवं अन्य मौजूद थे।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें