अखिल झारखण्ड छात्र संघ आजसू के एक प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों के साथ नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौपा।

पलामू-मेदिनीनगर अखिल झारखण्ड छात्र संघ आजसू  के द्वारा 26 अगस्त 2022 शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों के साथ नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम प्रतिकुलपति को ज्ञापन सौपा। जिसमे आजसू ने निवेदन पूर्वक कहा की विभिन्न कारणो से बीते कई वर्षो से विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव नहीं हो पाय है। जबकि लिंगदोह कमेटी के नियामवली के अनुसार प्रत्येक सत्र में चुनाव करना अनिवार्य है। चुकी छात्र संघ से निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल महज एक वर्ष का होता है ऐसे में पूर्व में छात्र संघ चुनाव जीत कर आए छात्र प्रतिनधियों के कार्यकाल समाप्ति के आदेश जारी होने के साथ ही सीनेट में छात्र प्रतिनिधियों की संख्या शून्य हो जाती है। छात्र छात्राओं के मुद्दे सीनेट की बैठको में नहीं आ पाते जिसका खामियाजा छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। सीनेट की बैठक में जिस परीक्षा विभाग को अतिरिक्त वेतन बढ़ोतरी दी जा रही वो छात्रों के निदान में बिलकुल भी असमर्थ है आये दिन छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने पे मजबूर है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे आजसू के छात्र नेता अभिषेक राज ने प्रतिकुलपति को बताया की छात्र संघ चुनाव से वास्तविक रूप से बेहतर नेतृत्व छमता वाले युवा सामने आते है यह युवाओ का हक़ है। अब कोरोना संकट टल गया है इसलिए अविलंब छात्र संघ चुनाव के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्थिति साफ़ कर देनी चाहिए। आजसू छात्र संघ गढ़वा के वरिये उपाध्यक्ष जयनंद ने कहा की विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर छात्र संघ चुनाव से निर्वाचित होकर आये प्रतिनिधिगण छात्र छात्राओं एवं विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन के बिच की कड़ी होते है। विभिन्न अवसरों पर छात्र छात्राओं को अपनी आवाज़ उठाने हेतु एक प्रतिनिधि भी मिल जाता है अमित वर्मा ने कहा की हम कई सालो से छात्र संघ चुनाव की मांग करते आ रहे है यह चुनाव युवाओ की क्वालिटी निखारने का एक माध्यम होता है। छात्र संघ चुनाव उसके भविष्य का फैसला भी करती है आजसू विश्वविद्यालय से मांग करती है की छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराया जाएं। मौके पर कुछ छात्रों के परेशानियों का भी निदान प्रतिकुलपति द्वारा परीक्षा नियंत्रक को बुलवा कर कराया गया। छात्रों में राहुल, चन्दन,रुपेश,मनीष यादि छात्र उपस्थित थे।

पलामू न्यूज़ Live 

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि 

झारखंड के सभी जिलों से संवाददाताओं की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें। 

संपर्क सूत्र -9608122844,8084737109

website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें