पलामू मेदिनीनगर मे आसाम के दो विशेषज्ञ पुजारी करायेंगे महा रुद्राभिषेक।

मेदिनीनगर-शहर के अतिविशिष्ठ श्री विष्णु मंदिर में इस सावन महा रूद्राभिषेक के लिए ट्रस्ट के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है आसाम से आये आचार्य श्री केशव जी एवं आचार्य श्री पितांबर जी के द्वारा महा रूद्राभिषेक का अनुष्ठान विधिवत रूप से कराया जायेगा। ट्रस्ट के सह सचिव श्रवण कुमार सोनी ने बताया की माननीय अध्यक्ष सुचित्रा अग्रवाल के मार्गदर्शन में ट्रस्ट ने फैसला बताया की भक्तगणों की सुविधा का ख्याल रखते हुए ट्रस्ट ने रूद्राभिषेक के लिए 2 पैकेज बनाया है जिसमें यथाशक्ति सुविधानुसार भक्तगण रूद्राभिषेक का अनुष्ठान मंदिर प्रांगण में करा सकते हैं। सोमवारी एवं नागपंचमी को विशेष महा रूद्राभिषेक के लिए ट्रस्ट ने साम्रागी समेत 6100 रूपए एवं अन्य दिनों को लघु रूद्राभिषेक के लिए साम्रागी समेत 4100 रूपए का पैकेज बनाया है। रूद्राभिषेक के लिए किसी भी जानकारी के लिए आप 9709700442 और 7004607204 पर संपर्क कर समय ले सकतें हैं। ट्रस्ट की इस विशेष बैठक में उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता उर्फ बब्लु गुप्ता,कोषाध्यक्ष अभय कुमार,सह कोषाध्यक्ष विजय कुमार,न्यासी उमेश कुमार अग्रवाल,श्री नवीन कुमार गुप्ता उर्फ लालबाबू,श्री सतीष कुमार दुबे, श्री प्रदीप कुमार एवं श्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल उपस्थित रहे।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि

झारखंड के सभी जिलों से संवादाताओं की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें।

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109

Website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें