देश की रक्षा बहुत संवेदनशील मामला है हमने भी आठ वर्ष वायुसेना में नौकरी किया था अच्छी तरह से केवल ट्रैनिंग में 3 साल लग जाते हैं-के एन त्रिपाठी।

पलामू-मेदिनीनगर शहर के कचहरी परिसर में केंद्र सरकार के चार साल की अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरुद्ध मे  एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया इस
धरना में सैकड़ो कांग्रेसी व हज़ारो कार्यकर्ताओ ने एकदिवसीय धरना कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री श्री के एन त्रिपाठी जी शामिल हुए,श्री त्रिपाठी ने कहा कि ये जो अग्निपथ योजना है ये देश की सेनाओं के साथ खिलवाड़ करने की योजना है। देश की रक्षा बहुत संवेदनशील मामला है हमने भी आठ वर्ष वायुसेना में नौकरी किया था अच्छी तरह से केवल ट्रैनिंग में 3 साल लग जाते हैं और 4 वर्ष की योजना बेबुनियाद है इसको वापस लेने या इसमें संसोधन की जरूरत है। इस योजना में जो 75% लोग वापस आएंगे वो प्राइवेट नौकरी में गॉर्ड का नौकरी करेगा तो उसका मनोबल टूट जाएगा भारत का सेना देश की सुरक्षा के लिए रहता है वो तनखाह के लिए काम नही करता वो उसके परिवार के चलाने का एक साधन हैं वो देश की सुरक्षा करने के लिए वो देश के लिए लहू बहाने के लिए नौकरी करता है। अपने सेना के कमांडर को देश के सामने खड़ा कर दिया उससे हमें आपत्ति है होना ये चाहिए था कि देश के प्रधानमंत्री या रक्षा मंत्री देश को सम्बोधन करते कि योजना मैंने बनाई हैं आपके पास आईएएस अधिकारी थे विभिन्न विभागों के सचिव थे आपको उन्हें आगे करना चाहिए था। आप वर्दीधारी को सामने लाकर भारत को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं वो जनरल या कमांडर है देश के है उनका काम है अपनी देश की सेवा करना उन्हें आप पार्टी के तरफ से प्रवक्ता बना दे रहे उससे हमे आपत्ति हैं भारत का प्रजातंत्र अक्षुण है अक्षुण रहेगा। यदि देश की सेना की तुलना आप इजराइल से कर रहे हैं तो आपको बता दूं कि वहां की जनसंख्या सिर्फ 92 लाख है इसलिए दो वर्ष की ट्रेनिंग दिया जाता है भारत में 125 करोड़ की आबादी है यहां 10 करोड़ की फौज खड़ा कर सकते हैं हमारे सारे पड़ोसी धाक लगा कर बैठे हैं हमारी बॉर्डर पे और जब तक भारत की फौज धरती पर कब्जा नही कर सकता तब तक कोई भी मिसाइल काम नही आएगी। हमे लदाख वापस लेना है केवल 25% फौज लेने से नहीं लड़ पाएंगे प्राण की आहुति देश के लिए लोग नहीं दे पाएंगे इस योजना से जिस तरह किसान बिल वापस किया है उसी तरह इसे वापस करें नहीं तो इसमें सुधार करके शार्ट सर्विस कमीशन के जैसे इसमें भी भर्ती ले कमसे कम10-15 वर्ष के लिए भर्ती ले। श्री त्रिपाठी ने कहा अगर वापस नही लेंगे या सुधार नहीं करेंगे तो जितने भी सेना के रिटायर्ड लोग हैं पूरे भारत में उनके साथ व देश के युवाओ के साथ मिल कर आगे की लड़ाई लड़ेंगे या तो ये वापस होगी या कैबिनेट मंत्री मंडल बदल जाएगी। पेंशन नहीं हटा सकते आप फौजी से ये जो आपका सोच है 4 साल रखेंगे पेंशन नहीं देना पड़ेगा वो आप नहीं कर सकते हमारी 6800 km की सीमाएं शत्रु से घिरी हुई है ये बात ध्यान में रख कर सुधार करें। मौके पर अनेकों लोग ने मंच का संचालन किया अनिल सिंह,परमदेव सिंह,शैलेश चंद्रवंशी,अरविंद पासवान,रंजन दुबे,रामप्रवेश सिंह,रामाशीष पांडेय,भोला पांडेय, विवेका त्रिपाठी
जलील अंसारी,दिलीप चंद्रवंशी,महावीर साव, सुधीर तिवारी, अभिषेक तिवारी,मुन्ना खान,फ़ुजैल अहमद,सोनू पासवान व प्रेम पासवान व हज़ारो लोग उपस्थित थे।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live,एस के रवि

किसी भी प्रकार के विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें झारखंड के सभी जिलों से संवादाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें।

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109

Website-Palamunewslive.Com

 

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें