आयुक्त एवं डीआईजी ने की आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील।

पलामू-प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी एवं राजकुमार लकड़ा ने पलामू प्रमंडल क्षेत्र में आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। सौहार्द एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगी। प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले पलामू, लातेहार,गढ़वा के प्रशासनिक पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था दुरूस्त रखने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है,सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रखी जा रही है,उन्होंने सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पलामू के लोग शांतिप्रीय हैं एवं यहां सामाजिक समरसता की परंपरा रही है।
उन्होंने आमलोगों से अपील किया कि अफवाहों से बचे एवं किसी भी अराजक तत्व द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की सूचना हो तो स्थानीय प्रशासन को तत्काल सूचित कर सहयोग करें।डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने यह भी कहा कि पलामू प्रमंडल के तीनों जिले के स्थानीय पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है।