होली में लिया शपथ बुजुर्ग होंगे मेरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि -रूद्र शुक्ला

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बर पुर पांकी विधानसभा क्षेत्र के नीलाम्बर पिताम्बरपुर प्रखण्ड के कुराइन पतरा पंचायत मुख्यालय शिव मंदिर के प्रांगण में होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया इसी क्रम में गार्जियनो से फीता कटवाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।तैर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रूद्र शुक्ला जी एवं मुखिया प्रत्याशी आदरणीय माधो कुँवर जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन युवा समाज सेवी ओम प्रकाश प्रजापति और ग्रमीण कमिटी के लोगो के द्वारा किया गया कमिटी के लोगो ने अबिर गुलाल लगा कर भव्य स्वागत कीया गया।
वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि होली रंगों और उमंगों का पर्व है इस पर्व के अवसर पर शपथ लेता हूँ कि मेरे सामाजिक कार्यक्रमो के मुख्य अतिथि के रूप में हमारे विधानसभा के बुजुर्ग होंगे और उन्हीं से फीता कटवाकर दीप जला कर कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने पूरे पांकी विधानसभा वासियों को होली की हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। मौके पर आयोजन कर्ता बबलू साव, हरीओम प्रजापति,दीपेंद्र मिश्रा, अजित कुमार, अरमान सिदिकी, बिटु वर्मा,गुड्डू राम, कुंदन शुक्ला,इंंद्रदेव , मुकेश मेहता यादि उपस्थित रहें।