पलामू-मेदिनीनगर मिडीया एकादश ने कॉलेज एकादश को 33 रनों से हराया।

पलामू-मेदिनीनगर जनता शिवरात्रि महाविद्यालय मेदिनीनगर के खेल मैदान में 9 मार्च 2022 को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई जिसमें पहला मैच मित्रता मैच के रूप में मिडिया एकादश और महाविद्यालय एकादश के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलानुशासक केसी झा,ओएसडी डॉ एसके पांडेय,प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज श्रीवास्तव,प्रधान सहायक श्री संतोष कुमार दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मिडिया एकादश के कप्तान शेखर सिंह और महाविद्यालय एकादश के कप्तान कमलेश कुमार पाण्डेय के बीच टॉस हुआ टॉस जीतकर मिडीया एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया शेखर सिंह,आशिष, विकास,निखील और करण की धुआंधार बल्लेबाजी के बाद मिडिया एकादश ने निर्धारित दस ओवरों में सात विकेट खो कर 105 रन बनाए। जवाबी पारी मे खेलने उतरी महाविद्यालय एकादश निर्धारित दस ओवरों में छह: विकेट खोकर 72 रह ही बना सकी महाविद्यालय एकादश की ओर से सुमित मिश्रा, विवेकानंद, कमलेश कुमार पाण्डेय,दीपक तिवारी की शानदार बल्लेबाजी भी महाविद्यालय एकादश को जीत नहीं दिला सकी। दोनों टीमो की ओर से कमलेश कुमार पाण्डेय,अजय कुमार,विवेकानंद,दिपक तिवारी, विकास तिवारी ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया मौके पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे। अंपायर के रूप में आदर्श और शंशाक प्रिय और स्कोरर की भूमिका में योगेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

टीम मिडीया एकादश

शेखर सिंह (कप्तान) अरूण शुक्ला,राजेश सिन्हा,लक्की पांडे ,आशिष अदंभ,मोनू, नितीश कुमार तिवारी, विकास तिवारी,निखील,अजय , करुणा करण,दिपक तिवारी अर्थव ।

महाविद्यालय एकादश

कमलेश कुमार पाण्डेय (कप्तान)अजय कुमार मेहता (उपकप्तान) सुमित मिश्रा (विकेटकीपर) दिपक तिवारी,प्रमोद कुमार, मसरूर अहमद खान,अनुप वर्मा, वेदप्रकाश, विवेकानंद, रविन्द्र कुमार, ज्वाला प्रसाद, प्रकाश राय ।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live,SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं कि आवश्यकता है संपर्क करें।

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें