पलामू पचमों गांव मे जन्म दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ फिता काटकर रूद्र शुक्ला ने किया।

पलामू-नीलाम्बर पिताम्बर पुर प्रखंड अंतर्गत हरतुआ पंचायत के पचमो ग्राम निवासी गब्बर गिरी के जन्मदिन के अवसर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी युवा नेता कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश के प्रदेश कोऑर्डिनेटर प्रोफेशनल बिंग रूद्र शुक्ला जी एवं विशिष्ट अतिथि हरतुआ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी गरीबों का बेटा रामजतन राम थे। दोनों को ग्रामीणों और आयोजन कर्ता कमिटी फूल माला पहनाकर स्वागत किया वहीं दोनों ने कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारंभ किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि गब्बर गिरी मेरे छोटे भाई के सामान है और ये एक अच्छा कलाकार भी है इनके जन्मदिन पर मुझे शामिल होने का मौका मिला मै इन्हें जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक बधाई शुभकामनाएं और शुभ आशीर्वाद देता हूँ माता रानी का आशिर्वाद सदैव इन पर बना रहे।
वहीं रामजतन राम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार से जन्म दिन पर प्रोग्राम किया जा रहा है जिसमें हम लोगों को बुलाया गया बहुत ही खुशी की बात है साथ ही जिनका आज जन्म दिन है यानी गब्बर गिरी उनको ईश्वर लम्बी उम्र करें इसी तरह से मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ हर दुःख सुख मे रहना चाहिए।
वहीं गब्बर गिरी के जन्म दिन पर पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया पूरे आयोजन कमिटी और ग्रामणी जनता को तहे दिल से रूद्र शुक्ला एवं रामजतन राम ने तहेेेे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से आपसी समरस्ता और संस्कृति का बोध होता है।
मौके पर पांकी विधानसभा पूर्व विधायक प्रत्याशी रूद्र शुक्ला, हरतुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामजतन राम, प्रेम गिरी व्यास, प्रिंंस पाण्डेय,दीपक गिरी,डिलर राजीव शुक्ला,संजय शुक्ला,संजू गिरी,रविशंकर शुक्ला यादि ग्रामीण मौजूद थे।