बराज के उलट दिशा में सूर्योदय व बराज के सामने से सूर्यास्त के दृश्यों को देखने के लिए पर्यटकों का आगमन होगा,भीम चूल्हा व भीम बराज को अग्रणी पर्यटक स्थल बनाया जाएगा : उपायुक्त

पलामू-मोहम्मदगंज स्थित भीम चूल्हा व भीम बराज के इलाके को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा इसके लेकर निर्धारित योजना के अनुसार कार्य प्रारंभ कर दी गयी है बुधबार को उपायुक्त शशि रंजन ने भीम चूल्हा व भीम बराज में चल रहे कार्य प्रगति का निरीक्षण किया व आबश्यक दिशा-निर्देश दिया। उनके साथ उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज व प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल भी मौजूद थे। उपायुक्त ने इस दौरान स्थानीय लोगो से कि मुलाकात और हो रहे कार्यो पर उनकी राय जानी उन्होंने ग्रामीणों द्वारा दिये गए सुझावों पर भी अमल करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि भीम चूल्हा व भीम बराज के इलाके में पर्यटन व एडवेंचरस स्पोर्ट्स के लिए असीम संभावनाएं है अगर इसका चरणबद्ध विकास किया जाए तो आने वाले दिनों में यह जगह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा खास कर बराज के उलट दिशा में फैले पहाड़ शृंखलाओं की चोटी से सूर्योदय व बराज के सामने से कोयल नदी में होने वाले सूर्यास्त के दृश्यों को देखने के लिए पर्यटकों का आगमन होगा। यहाँ तमाम संभावनाएं है जिसका आंकलन कर योजनाओँ में शामिल किया गया है बराज के सामने पहाड़ी पर भी पुराने बंगलो का जीर्णोद्धार के बारे में भी विचार किया जा सकता है उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल का विकास होने से स्थानीय लोगो को भी रोजगार मिलेगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह इलाका अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती होने के कारण पर्यटकों को आवागमन में भी सहूलियत होगी यहां आने के लिए रेल व सड़क मार्ग का होना इसे टूरिस्ट फ्रेंडली बनाती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहाँ उपायुक्त के निर्देशानुसार पौराणिक मान्यता वाले स्थल भीम चूल्हा में मीनारों के ऊपर एक विशाल कढ़ाई का निर्माण, पत्थरो पर पैर के निशान स्थल, वाच टॉवर, सुरंग स्थल, मंदिर आदि का विकास किया जा रहा है। यहाँ एक पार्क ही बनाया जा रहा है जहाँ बेंच व झूला आदि लगाया जा रहा है साथ ही नदी में बोटिंग की सहूलियत भी दी जाएगी उपायुक्त के साथ मोहम्मदगंज के सीओ तथा बीडीओ भी मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं कि आवश्यकता है संपर्क करें।

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें