पलामू एसपी चन्दन कुमार सिन्हा जिले वासियों को खून की कमी से नहीं जाने देंगे जान।

पलामू-मेदिनीनगर पलामू के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने पलामू में पदभार ग्रहण करने के साथ ही पलामू वासियों से यह वादा किया था कि वे किसी की भी जान खून की कमी से नहीं जाने देंगे। वे अपने वचन पर आज भी कायम हैं अभी तक उन्होंने पलामू जिला के कई लोगों को खून उपलब्ध करा कर उनको नया जीवन देने का काम किया है। यह सिर्फ उनका वादा ही नहीं रहा बल्कि उसे धरातल पर उतारने का काम भी किया सबसे पहला खून दान उन्होंने करके प्रेरणा स्रोत के लायक बनने का काम किया जब उन्हें एक अज्ञात फोन से यह जानकारी मिली कि एक घायल मुस्लिम युवक को जान बचाने के लिए ब्लड की आवश्यकता है तो उन्होंने बिना देर किए स्वयं अपना खून देकर उस युवक की जान बचाई। इसके बाद पलामू जिला के कई जवानों ने पलामू एसपी से प्रेरणा लेकर और उनके निर्देश पर अभी तक दर्जन भर लोगों को अपना खुद देकर जान बचाने का काम किया है।पलामू जिला के नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड अंतर्गत दारूडीह,सांगबार का एक गरीब परिवार का रहने वाला देवमुनि सिंह की पत्नी प्रियंका देवी मेदिनीनगर के डॉक्टर सीमा के यहां जब बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने के लिए गई तो डॉक्टर ने कहा कि उसे ब्लड की आवश्यकता है। इसके बाद उक्त मरीज के एक परिजन अरुण ने पलामू एसपी पर भरोसा करके उन्हें फोन किया और खून उपलब्ध कराने का आग्रह किया पलामू एसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने फौरन ब्लड बैंक से बात कर खून उपलब्ध कराया। एसपी ने मरीज के परिजन से कहा कि अगर कोई परेशानी होगी तो पुनः फोन करके जानकारी दिजियेगा उक्त महिला को पलामू एसपी के पहल पर ब्लड बैंक से खून उपलब्ध हुआ और महिला का सफल ऑपरेशन हुआ और उसकी जान बच गई। उक्त महिला के परिजनों ने पलामू एसपी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पलामू जिला को पहली बार कोई ऐसा एसपी मिला है जो लोगों के लिए खून उपलब्ध करा रहे हैं मरीजों के परिजनों ने पलामू एसपी का आभार प्रकट किया है। पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा अपने पदभार ग्रहण करने के समय से ही कई मानीजानी और समाजिक कार्यों में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं लगातार मानवीय कार्य लोगों को सहायता भी उपलब्ध करा रहे हैं।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ, संवाददाता कि आवश्यकता है संपर्क करें।

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें