सभी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जाएगा-मुखिया गुड्डी देवी

पलामू के नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड अंतर्गत पूर्णाडीह पंचायत के पंचायत भवन में की गई ग्राम सभा की बैठक ग्राम सभा की बैठक में सरकार के द्वारा दी गई 15 वे वित्त आयोग मनरेगा के द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ग्राम सभा की बैठक की गई।पूर्णाडीह पंचायत के मुखिया गुड्डी देवी ने बताया कि योजनाओं में मिट्टी मोरम रोड बागवानी दीदी बाड़ी योजना पथ निर्माण नाली निर्माण टीसीबी आंगनबाड़ी मेड़बंदी समतलीकरण जैसी अन्य योजना सम्मिलित है। सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ग्राम सभा की बैठक में लोगों ने सम्मिलित होकर अपना अपना योजना लिखवाया।
मौके पर मुखिया गुड्डी देवी रोजगार सेवक मुकेश तिवारी पंचायत सचिव जेएसएलपीएस के फैसीलेटर नेहा देवी आई पी पी आर पी सत्येंद्र यादव सीसी संगीता देवी के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।