पलामू उंटारी रोड लहर बंजारी मे राजद नेता नरेश सिंह की उपस्थिति मे बैठक किया गया सड़क मरम्मत एवं कन्या विवाह पर हुई चर्चा।

राजद की बैठक में क्षेत्र की गरीब लड़कियों की शादी में सहयोग करने और निजी खर्चों पर सड़क बनाने का निर्णय मंच के संचालक कर रहे सुनिल शर्मा अध्यक्ष सुनील बैठा बैठक में कार्यकर्ताओं को और संगठित कर संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा। पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड के लहरबंजारी में राजद नेता नरेश सिंह की उपस्थिति में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक में क्षेत्र के कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया बैठक में न सिर्फ पार्टी की मजबूती पर चर्चा हुई बल्कि क्षेत्र के वैसे गरीब मां बाप जो आर्थिक कमजोरी के कारण अपनी बच्चियों के हाथ पीले करने में असमर्थ हैं वैसे लोगों की सूची बनाकर उन्हें मदद करने के लिए चर्चा किया गया ताकि वे अपने आप को न तो कमजोर महसूस करें और न ही बच्चियों को बोझ समझे।
पूर्व विस प्रत्याशी सह राजद नेता नरेश सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र का कोई भी ऐसी सड़क जिसके कारण वहां के लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है वैसी सड़कों को वे बताएं उसे अपनी निजी खर्चों पर बना कर लोगों की परेशानी को दूर करें। श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को गांव- गांव जाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर उसे सूचीबद्ध करने का टास्क दिया है ताकि उसे सम्बन्धित अधिकारियों से मिलकर उसका निदान कराया जा सके।
बैठक में मनोज कुमार सिंह हरिनाथ चंद्रवंशी, अशोक बैठा, सुनील बैठा, संजीव पांडेय अजय उरांव धनजू शर्मा कौशलेश पासवान संतोष,यादव, जोगेंद्र यादव , समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे ।