पलामू सांसद बीडी राम ने दो महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम आयोग के चेयरमैन से मुलाकात किए।

पलामू-मेदिनीनगर माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी ने पलामू संसदीय क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण विषयों को लेकर पटना (बिहार) में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम आयोग के चेयरमैन श्री पंकज कुमार पाल एवं गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग के चेयरमैन श्री मनजीत सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। उक्त अवसर पर माननीय सांसद ने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत श्रीनगर पंडुका के बीच सोन नदी पर बनने वाले पुल निर्माण हेतु अविलंब निविदा निकालने एवं निर्माण कार्य प्रारंभ करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। विदित है कि 15 अक्टूबर 2021 तक निविदा का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही आयोग के चेयरमैन श्री पाल ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही श्री राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कोयल एवं सोन नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए तटबंध निर्माण हेतु डीपीआर बनाने में हो रही विलंब के संबंध में वार्ता किया। कांडी प्रखंड के मोखापी से सुण्डीपुर, ग्राम जयनगरा, खरौंधा, गाडा, गाडाखुर्द, कसनद, तक कोयल नदी से एवं सुण्डीपुर से श्रीनगर, ग्राम नारायणपुर, बराडीह, वनकट, गाडाखुर्द, सनपुरा, नरवाड़ीह, कालागढ़ा, बलियारी, बुनियाद विगहा, सड़की, शिवरी डुमरसोता, श्रीनगर तक सोन नदी से कटाव बहुत तेजी से हो रहा है। लगभग 6 से 7 किलोमीटर तक यह कटाव हो रहा तथा खेती योग्य सिंचित भूमि का कटाव हो रहा है। अब आवास भी कटना शुरू हो गया है। लोग पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। सिंचित कृषि योग्य भूमि तथा मकानों को कटाव से बचाने के लिए उक्त स्थानों पर अविलंब तटबंध निर्माण कराने का अनुरोध किया। उक्त तटबंध का निर्माण गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना की देखरेख में होना है और इन्हें ही इस कार्य के प्रस्ताव को स्वीकृत करना है। गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग के पदाधिकारियों ने कुछ महीने पूर्व कटाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया था एवं कार्यपालक पदाधिकारी लघु सिंचाई गढ़वा को कतिपय दिशा निदेश दिया था। कार्यपालक अभियंता ने इन दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए समेकित प्रस्ताव गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना को भेज दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पुनः स्थल का निरीक्षण कर उक्त डीपीआर को स्वीकृत करेंगे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें