गणेशपुर से चंदवा जाने के क्रम में नौडीहा पंचायत के स्वयंसेवक कि मौत अन्य 3 लोग घायल चन्दवा पुलिस ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया।

गणेशपुर से चंदवा जाने की क्रम सड़क हादसे में नौडीहा दो पंचायत के स्वयंसेवक की मौत 3 लोग घायल। पलामू जिले के पांकी से चंदवा की झीलींग जा रहे वे न्यू कार जो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई जिसमें नौडीहा दो पंचायत के स्वयंसेवक बबलू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई ।यह घटना लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 99 में भूषाड़ गांव के समीप मंगलवार की दोपहर हुई सड़क हादसे में पांकी प्रखंड के पिपरा टांड़ थाना क्षेत्र के नौडीहा दो पंचायत के स्वयंसेवक गणेशपुर निवासी बबलू सिंह की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गये ग्रामीणों ने घायलों को चंदवा सीएससी मे निराज देव ठाकुर, चलितर ठाकुर, रवि राज, कमलेश प्रसाद,चकला मुखिया रंजित दा एक्का, भोला खान एवं चंदवा पुलिस के द्वारा भर्ती कराया गया। घायल राजेंद्र सिंह, मिथुन सिंह वह मन्टू सिंह को प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांकी से सभी चंदवा जा रहे थे इसी क्रम मे भूषाड़ नदी के टर्निंग में तेज गति के कारण वाहन नहीं मुड़ पाया और करीब 15-20 फिट तक हवा मे उड़ते हुए एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के अंदर से सभी को बाहर निकाला गया घायल अवस्था में साथीयों ने बताया कि मृतक की शादी 2 सप्ताह पहले हुई थी, जिसे हम सभी के दोस्त राजेंद्र सिंह और उसकी पत्नी के बीच कुछ अनबन थी जिसे हम लोग सुलझाने जा रहे थे। तिखी मोड़ पर ड्राइवर अपना बैलेंस खो बैठा और घटना हो गई।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

9608122844

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

 

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें