लेस्लीगंज मे जिला कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार ने एक कृषि दुकान का लाइसेंस रद्द किया, एक्सपायरी किटनाशक दवा बेचने के जुर्म मे।

पलामू: जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने लेस्लीगंज के कृषि दर्शन खाद बीज दुकान सहित सभी खाद बीज दुकानों का निरीक्षण किया।
जिला कृषि पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कृषि दर्शन नामक दुकान में कई तरह के कुब्यवस्था देखने को मिली। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इनके दुकान से कई एक्सपायरी दवा मिली है ,दूसरी बात की इनके पास दुकान नही है कपड़ा दुकान के आगे शेड एवम रोड पर बीज बिक्री कर रहे है एक्सपायरी दवाओं की तरह इनका दुकान का लाइसेन्स भी 2020 में ही एक्सपायर हो चुका है बिभाग इनपर कानूनी करवाई करते हुए इनका लाइसेंस रद्द करने की करवाई करेगा।
पलामू न्यूज Live
खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
9608122844
लेस्लीगंज से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट