पलामू मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार जोरों पर है, फर्जी मास्टर रोल बना कर लाखों रुपए की निकासी कर लिया गया।उप विकास आयुक्त एवं डीडीसी ने दिया जांच का आदेश , मुखिया और मनरेगा कर्मी लिपापोती मे लगे हैं।

केन्द्र सरकार के मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार के मामले प्रतिदिन उजागर हो रहा है लेकिन दिन प्रतिदिन यह मामला बढ़ता ही जा रहा है घटने के बजाए। कोई भी ऐसा दिन नहीं है जो मनरेगा योजना के तहत फर्जीवाड़ा कार्य किसी भी न्यूज़ पेपर या न्यूज़ चैनल के माध्यम से नहीं दिखाया जा रहा है मनरेगा योजना का शिकायत दिन प्रतिदिन मिल रहा है कहीं मशीन JCB से काम कराना या बिना काम के पैसा निकालना  उच्च पदाधिकारियों के पास इसकी शिकायत भी पहुंच रही है। लेकिन लिपा पोती कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है , आखिर कब और कैसे खत्म होगा भ्रष्टाचार कौन करेगा इंसाफ । आइए  आपको एक और मनरेगा योजना के तहत गबन कि  दास्तां से रूबरू कराते हैं,  पलामू जिला के पांडू प्रखंड तिसीबार कि 2 योजनाओं मे इन दिनों बन्दर बांट कर लिया गया है। पांडू प्रखंड के तीसी बार पंचायत के चौरा और अचंगा गांव में मनरेगा के तहत पइन और मेड़बंदी के नाम पर गड़बड़ी की गई है। चौरा गांव में डैम से पुनीत मेहता के खेत तक पइन मरम्मत का कार्य दिखाया गया है। योजना संख्या 34 050 11 0059010278877 कि प्रकलित राशि 4.19 लाख है। M I S के अनुसार 102600 कि निकासी  कर ली गई है , जबकि योजना कि स्थिति आंनगोइंग है। वहीं दूसरी योजना इसी पंचायत के अचंगा गांव मे ली गई है, इसके तहत चुनमुन दुबे के खेत मे 1000 फिट तक मेड़बंदी का निर्माण कराया गया है।इसकि जमिनी सच्चाई नही के बराबर है , इस योजना को कंप्लीट दिखाया गया है। जबकि मेड़बंदी योजना मे 20 मई से 2 जून  2021 तक 41 मजदूरों के नाम से फर्जी मास्टर रोल बना कर सरकारी राशि गबन  किया गया है।इन दिनों इस योजना मे एक भी मजदूर काम नही किया है । इसकि योजना संख्या 3405011005/7080901437110 है , और इसकी प्रकलन राशि 16000 है, एम आई एस के अनुसार 16102 रूपए निकाल लिए गए हैं और कार्य कि स्थिति कंप्लिट है। इसकी जानकारी मिलते ही उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिए हैं। डीडीसी ने बताया कि जांच के लिए टेक्निकल और नांन टेक्निकल 2 सदस्य टीम बनाई जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीडीसी द्वारा जांच के आदेश देते ही पंचायत के मुखिया और मनरेगा कर्मी मामले की लीपापोती करने मे लग गया है । अब देखना यही है कि दोषियों पर सच मे कारवाई होगी या नहीं इसके लिए देखते रहिए ।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकीकत

9608122844

ब्यूरो पलामू न्यूज Live , Sk Ravi

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें