पलामू हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड कठौतिया कोल माइन्स ने सात गांवों मे लोगों के बीच सेनेटाइजर, मास्क,साबुन, का वितरण किया।

हिन्डालको ने किया मास्क, साबुन व सेनिटाइजर का वितरण

संवाददाता:- मेदिनीनगर धनंजय तिवारी का रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए हिन्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड कठौतिया कोल माइंस की सीएसआर ईकाई ने खनन क्षेत्र के परिधि में आने वाले गाँव के लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर, साबुन व हैंडवाश का वितरण शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत बटसारा गाँव से किया गया. सीएसआर हेड विजय तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रहीं हैं। सीएसआर हेड श्री तिवारी ने बताया कि कंपनी के द्वारा खनन क्षेत्र के परिधि में आने वाले सात गाँव के वैसे लोग जो मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, हैंडवाश नहीं खरीद पा रहे हैं उनलोगों के बीच उक्त सामग्री का वितरण करने के साथ साथ प्रयोग करने के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है, इस अभियान की शुरुआत कर दी गयी है, सभी सातों गाँव में वितरण किया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि कंपनी अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के प्रति हमेशा सजग व संवेदनशील रहतीं है, माइंस के भूमि विभाग के संजय कुमार ने कहा कि हिन्डालको केवल व्यवसाय नहीं करतीं हैं बल्कि अपने कार्य क्षेत्र के लोगों के हर सुख दुःख में शामिल रहतीं है। श्री कुमार ने लोगों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए बगैर आवश्यक काम के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है इस मौके पर अनीता भगत मौजूद थीं।

पलामू न्यूज Live

9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें