सरकारी गाइडलाइंस का पालन नही करने वालो के ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा- अपर समाहर्ता सुजीत कुमार सिंह

पलामू न्यूज Live 

संवाददाता नीलाम्बर-पिताम्बर पुर से

जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

सरकारी गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई।
कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर अपर समाहर्ता ने की थाना में बैठक।

नीलाम्बर- पिताम्बर पुुुुर:covid 19 के बढ़ते प्रभाव को रोकने एवम आमलोगों को जागरूक करने हेतु अपर समाहर्ता सुजीत कुमार सिंह ने लेस्लीगंज थाने में पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय व्यवसाइयों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने कहा की सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कानूनी कारवाई किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीमारी किसी को पहचानता नही है इसलिए कोरोना से बचाव के लिए थ्री लेयर मास्क सभी लगाएं और कम से कम 6 फीट का शारीरिक दूरी बनाएं रखें।साथ ही कोई भी वस्तु के संपर्क में आने पर अपने हाथों को सेनीटाइज करें। इतना कर लेने से कोरोना संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार को काफी हद तक कम किया जा सकता है। परंतु इससे बचाव का स्थाई समाधान वैक्सीनेशन ही है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं व्यवसायियों के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत आम नागरिक, कर्मचारी या अधिकारी कोई भी सरकार के नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर धारा 51 से 60 के तहत कार्रवाई का प्रावधान है। बैठक में उन्होंने प्रभारी बीडीओ सुप्रिया भगत एवं थाना प्रभारी गौतम कुमार राय को निर्देश दिया कि वह बगैर मास्क पहने दुकान चलाने वालों ।दुकान सील कर दें बैठक में आपदा प्रबंधन के डीडीएमओ जयराम यादव, प्रभारी सीओ रविंद्र कुमार ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, डॉ अरुण कुमार मोहंता, बीपीआरओ विनय कुमार शर्मा, मुखिया जितेंद्र शुक्ला, संतोष मिश्रा, धर्मेंद्र सोनी, बलदेव साहू, चेंबर अध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद, व्यवसायी संजय सोनी, मिस्टर महमूद, साकेत सोनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

Mo.n.9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें