श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ कथा होने से आमजन में आत्म शक्ति का संचार होता है-रुद्र शुक्ला

पांकी पलामू-पांकी प्रखंड के बितिया डंडार कला ग्राम के प्रांगण में एक सप्ताहिक श्रीमद भगवत ज्ञान महायज्ञ का कलश यात्रा निकाली गई। इस महायज्ञ कलश यात्रा का मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर सह पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रूद्र शुक्ला जी थे। महा यह कमेटी के लोगों ने रूद्र शुक्ला जी को माला पहनाकर और सांल देकर स्वागत किया। महा यह कमेटी के लोगों ने कहा कि हर वर्ष रुद्र शुक्ला सदैव बितिया डंडार के ग्रामीणों के साथ सदैव तत्परता के साथ खड़ा रहते हैं।वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर सह पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रुद्र शुक्ला ने महा यज्ञ कमिटी के लोगों को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ कथा होने से आमजन में आत्म शक्ति का संचार होता है।युवा नेता ने कहा कि भक्ति का शक्ति से समाज को सही दिशा दिखता है समाज में उत्पन्न विकार असामाजिक तत्वों का नाश होता है यज्ञ के धुवा से वातावरण शुद्ध होता है।साथ ही पांकी विधानसभा क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि और विकास की कामना किया। मौके पर गणमान्य उपस्थित रामशरण पांडे जी, सत्येंद्र पांडे जी, मदन गोपाल पांडे जी, गुड्डू पांडे जी ,राजन पांडे जी ,दीनबंधु पांडे जी ,विकास पांडे, कुंदन पांडे ,रामाधार पांडे, सरपंच पांडे ,विनय पांडे, गंगा पांडे ,अमरेंद्र पांडे ,अंजनी पांडे, पंकज पांडे, लल्लन पांडे ,रितेश पांडे ,अनुज पांडे ,और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ब्यूरो पलामू न्यूज लाइव