भारतीय तिरंगा हमारी आन, बान, शान का प्रतिक:गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पड़वा प्रखंड अंतर्गत 79वें स्वाधिनता दिवस के अवसर पर तुकबेरा पेट्रोल पम्प स्थित झारखण्ड मजदूर किसान कामगार यूनियन के केन्द्रीय कार्यालय में यूनियन के संस्थापक केन्द्रीय अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा ने विधिपूर्वक राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों व आजादी के महानायकों की कूर्बानी को नमन करते हुये कहा कि देश में खेत- खलिहानों व कल- कारखानों में सृजन के असली कलाकार मजदु्र, किसान व कामगार हैं जो तिरंगा की शान में अनवरत बलिदान देने को तैयार हैं।
झण्डोतोलन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व अतिथि के तौर पर सम्बोधन में झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि आज जश्ने आजादी के 79वें दिवस पर।
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में वन मैन, वन वोट, वन भैल्यू के अधिकार की रक्षा का संकल्प लेकर संघर्ष की शुरुवात करना ही आजादी के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि यूनियन को वर्तमान श्रम कानूनों की भयावहता के साथ आजादी के सेनानियों की गाथा भी मजदूरों-किसानों को बताने का अभियान चलाना चाहिए।
इस अवसर पर भारत माता की जय, बाबा साहेब, महात्मा गांधी व जवाहरलाल नेहरु, सरदार बल्लभ भाई पटेल, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान, राजेन्द्र लाहिड़ी, खुद्दी राम बोस, सुभाषचन्द्र बोस आदि महान स्वाधिनता सेनानियों के सम्मान में नारेबाजी की गई।
कार्यक्रम में यूनियन के उपाध्यक्ष जानकी मेहता, महासचिव सुशील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सुधीर कुमार, नारायण सत्यार्थी, जयपाल सिंह, अविनाश कुमार साव, नरेन्द्र राम, सुरेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण विश्वकर्मा, मिथलेश ठाकुर, अजय राम, मदन राम समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।