लेस्लीगंज थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर की गई शांति समिति कि बैठक।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत लेस्लीगंज थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति कि बैठक की गई। जिसका अध्यक्षता तारकेश्वर पासवान एवं संचालन तनवीर आलम ने किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुहर्रम त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया इस बैठक में पांकी विधानसभा के सपा पूर्व प्रत्याशी बजरंगी प्रसाद सोनी ने कहा कि मोहर्रम का त्योहार खुशी का नहीं मातम का त्योहार है। यह त्योहार इस्लामीक उसूलों का है अपने नाना मोहम्मद साहब के बताए हुए उसूलों पर चलते हुए हसन हुसैन ने शहादत देने का काम किया है तब से इस्लाम का आविष्कार हुआ और मोहर्रम का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोग मनाने लगे।
वहीं शांति समिति बैठक का अध्यक्षता करते हुए तारकेश्वर पासवान ने कहा कि सौहार्द पूर्ण भाईचारा के साथ मोहर्रम का त्योहार मनाए अभी तक लेस्लीगंज में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय आपसी भाईचारे के साथ किसी भी त्योहार को मनाते हैं।
किसी प्रकार की समस्या हो तो थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार राय को सूचित करें इन्होंने थाना में योगदान देते ही उतम कार्य किया है इन्होंने पुलिस का मान-सम्मान बढ़ा दिया है। इस खुशी में थाना प्रभारी को व्यवसायियों ने उन्हें अच्छे कार्य करने हेतु सम्मानित करने का काम किया है।
वहीं विभिन्न पंचायतों से आए हुए जनप्रतिनिधियों ने इस शांति समिति की बैठक में शांति और सौहार्द से मुहर्रम त्योहार मनाने के लिए कहा साथ ही सभी ने थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार राय से मुहर्रम त्योहार मे कुछ मनचलों के उपर विशेष नजर रखने कि बातें कही।
लेस्लीगंज थाना सदर फिरोज अंसारी ने कहा कि लेस्लीगंज में अभी तक शांति और सौहार्द के साथ हिंदू मुस्लिम एकता के अनुसार हिंदू या मुस्लिम किसी भी समुदाय का त्योहार को मनाया जाता है।
इस बार भी पूर्ण विश्वास है कि पहले की अपेक्षा और बड़े ही धूमधाम के साथ शांति से मुहर्रम त्योहार मनाया जाएगा। लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने कहा कि हम इस थाना में आप समस्त क्षेत्र वासियों को रक्षा करने हेतु ही आए हैं।
मुहर्रम त्योहार मे आप सभी को जो भी समस्या होती है उससे हमें अवगत कराएं हम उसका समाधान करने का भरपूर प्रयास करेंगे। नीलांबर पीतांबरपुर अंचल अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हमने पिछला मुहर्रम त्योहार को यहां पर देखा हूं लोग शांति और सौहार्द के साथ यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता के साथ किसी भी त्योहार को मनाते हैं।
खासकर मुहर्रम त्योहार में किसी प्रकार की कोई दंगा या विवाद उत्पन्न नहीं होती है आशा करता हूं कि इस वर्ष भी उससे और अच्छी तरह से यहां के लोग मुहर्रम त्योहार को मनाएंगे प्रशासन आपके साथ है।
मौके पर लेस्लीगंज थाना सब-इंस्पेक्टर बिक्रम शील, राजू मांझी, तारकेश्वर पासवान, बजरंगी प्रसाद सोनी, तनवीर आलम, सदर फिरोज अंसारी, अजित लाल, शंकर अमीन, उप मुखिया हेमू खान, मुखिया गुड्डी देवी, मुखिया रेखा देवी, मुखिया रिंकी देवी, उप मुखिया वरूण जायसवाल, पंचायत समिति कमेश यादव, इद्रीस जी, धर्मेंद्र सोनी, राकेश सोनी, बाजन मियां, अकबर मियां सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।