कोयल नदी के (टापू) बाढ़ में फंसे वृद्ध व्यक्ति को पुलिस सुरक्षित रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा।

पलामू न्यूज Live//झारखंड के सभी जिलों में मानसून ने अपनी पांव पुरी तरह से पसार दिया है जिससे दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है राज्य के कई नदियां उफान पर है। वहीं पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलुवा के समीप बह रही कोयल नदी में अचानक जलस्तर में वृद्धि के कारण कलुवा निवासी सरफुद्दीन अंसारी (उम्र लगभग 70 वर्ष), पिता स्व. राजन अंसारी, नदी के बीचों-बीच एक खाली जगह (डीला) पर फँस गए थे। इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही मोहम्मदगंज थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय गोताखोरों (मल्हा) की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद सरफुद्दीन अंसारी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया और उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
पलामू पुलिस जनता को यह आश्वस्त करती है कि किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही लोगों से अपील करती है कि बाढ़ या नदी के जलस्तर बढ़ने की स्थिति में सतर्क रहें एवं जोखिम न उठाएं।
आने वाले दिनों में लगातार बारिश में वृद्धि होगी इसलिए नदी, तालाब व डूब स्थानों से सुरक्षित जगहों में सरण लें।