चियांकी पहाड़ तर रैदास जयंती के मौके पर मुसहर समाज के बच्चों को पढ़ने के लिए एक उत्प्रेरण केंद्र खोला गया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर प्रखंड अंतर्गत चियांकी पहाड़ के समीप मुसहर टोला में रैदास जयंती के मौके पर मुसहर समाज के बच्चों को पढ़ने के लिए एक उत्प्रेरण केंद्र खोला गया। जिसका विशिष्ट अतिथि संत मरियम आवासीय विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव शामिल हुआ। उन्होंने संत रैदास के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किए और रेड रिबन काट कर उत्प्रेरण केंद्र को उनके द्वारा उद्घाटन किया गया। उपरोक्त बातों को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि प्रबुद्ध नागरिकों को ऐसे समाज के उत्थान और विकास के लिए आगे आना चाहिए। सरकार को भी ऐसे महादलितों के लिए स्पेशल कैंप कर संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर निर्देशित करना चाहिए। देश हमारा प्रगति पर है चारों तरफ सड़कों की जाल बिछी हुई है किंतु मुसहर के झोपड़ी तक कोई पहुंच पथ नहीं बन पाया है। समाज और घनी आबादी के बीच मुसहर परिवार रहता है किंतु उसकी पढ़ाई तो दूर भाषा बोली भी प्राक युग का है। समाज, वैज्ञानिक, भाषा, शास्त्री, तकनीशियन सभी इंसान के बेहतर जीवन बनाने में रातदिन प्रयोगशाला में पसीना बहा रहे हैं। अंडमान के जारवा जनजाति से भी दुर्दिन जीवन यापन मुसहर जाति कर रहा है। तमाम समाज सुधारक के बावजूद मुसहर समाज की स्थिति नहीं सुधरी है। सच पूछा जाए तो यह जाती आक्रामक जाति है अगर मुसहर का दिमाग और ऊर्जा एक दिशा में लगा दिया जाए तो दुनिया के कोई ताकत मुसहर का मुकाबल नहीं कर सकता है। सभी तरह के सभ्यताओं के विकास हुआ पर इनकी रहन सहन खानपान पहनावा-ओढ़ावा भाषा बोली घर मकान में कोई तब्दीली नहीं आई है। इसी चीज को बदलने के लिए एक क्रांतिकारी साथी आगे आए जिनका नाम है राजीव सिंह। संत कबीर रैदास नानक मीरा गाडगे पेरियार के चोट के बाद भी जाति है कि जाती नहीं। अगड़ी पिछड़ी के लड़ाई में आए दिन दुष्कर्म हत्याएं निरंतर जारी हैं लेकिन हम साथी राजीव सिंह जी के सोच को सलाम करते हुए दाद देना चाहेंगे। उन्होंने अगड़ी जाति से होने के बाद भी मुसहर समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए आगे आए हैं। भगत सिंह अंबेडकर सावित्री बाई फातिमा शेख के परंपरा को एक कदम आगे बढ़ाया। इस कार्य के लिए अविनाश देव ने राजीव जी को भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद के लिए हम आपके साथ खड़े हैं। हमारी पुरजोर कोशिश है यह समाज तरक्की करे हम जीवन भर उनके साथ खड़े हैं।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें