न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर, पलामू के एक व्यक्ति ने अपने अदालत में किया खुद का फैसला हुई मौत।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुंदरी लाह-बगान में 70 वर्ष का एक वृद्ध ने मंगलवार कि रात पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है वहीं ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि डिप्रेशन में आकर 70 वर्षीय धर्मपाल मेहता साहद निवासी आत्महत्या किया है ग्रामीणों में जितनी मुंह उतनी बातें बोली जा रही थी। बतादें कि बुधवार कि दोपहर में वन क्षेत्र में मवेशी चरा रहे चरवाहा व लकड़ी चुनने वाली महिलाओं ने बरगद के पेड़ पर लटके हुए एक व्यक्ति को देखा। उन्होंने आसपास के लोगों को बताया कि किसी ने वन क्षेत्र के बरगद पेड़ की टहनी पर रस्सी से गले में फंदा लगाकर झूल रहा है। इस बात की भनक आग की तरह चारों तरफ फैल गई देखते ही देखते लोगों का हुजूम उस बरगद पेड़ के पास उमर पड़ा। घटना स्थल से ग्रामीणों ने लेस्लीगंज थाना को इस घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उतार कर पंचनामा के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया। थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि साहद निवासी 70 वर्षीय धर्मपाल मेहता का शव कुंदरी लाह-बगान वन-क्षेत्र के बरगद पेड़ से लटका हुआ पाया गया। हत्या का कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। सुत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ओरिया गांव निवासी अमरेश मेहता का 27 वर्ष पहले 1997 में हत्या कर दिया गया था। जिसमें दोषी करार देते हुए निचली अदालत ने छ: लोगों को 20 वर्षों तक कि सजा सुनाई थी। इन्होंने इस बात को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया न्यायालय ने सभी कि उम्र को देखते हुए आधा सजा माफ कर दिया था। जिसे लेकर 4 दिसम्बर 2024 दिन बुधवार को सभी दोषियों को पलामू कोर्ट में आत्मसमर्पण करना था। ग्रामीणों ने बताया कि इसी बात को लेकर धर्मपाल मेहता कुछ दिनों से गुमसुम रहा करते थे। घटनास्थल से पुलिस ने बांस का एक सीढ़ी एक टार्च को बरामद किया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार को कोर्ट में पेशी होने के डर से डिप्रेशन में आकर 70 वर्षीय धर्मपाल मेहता ने पूर्व नियोजित तरीके से इस वन-क्षेत्र में आकर। बरगद पेड़ के पास मंगलवार कि रात को आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया है, पलामू के इस वृद्ध को नये अंदाज में आत्महत्या करना चर्चा का विषय बना हुआ है क्षेत्र के लोग जो भी इस खबर को सुन रहा है सभी ने उसे हि दोष दे रहे हैं। किसी ने कहा कि पलामू के इस वृद्ध व्यक्ति ने पलामू न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अपनी अदालत में खुद किया अपना जीवन लीला समाप्त करने का फैसला जो निंदनीय है।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें