पलामू के फोटोग्राफर का तिन ड्रोन कैमरा व एक विडियो कैमरा ट्रेन मे हुआ चोरी, पलामू फोटो एसोसिएशन कर रही है तलाश।

पलामू न्यूज Live//पलामू फोटो एसोसिएशन के एक मेंबर का ट्रेन मे लाखों रूपये का कैमरा सेटप उचको ने ले भागा। बतादें की कल दिनांक 18 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार की रात पलामू जिले के टीवी टावर बैरिया निवासी दीपक सोनी ”Trp Gallery फोटोग्राफी” एवं अंश सोनी Sony Film’s पटना से ड्रोन कैमरा और PV-100 कैमरा रिपेयर कराकर अपने घर मेदिनीनगर आ रहे थे। तभी डेहरी ऑन सोन में एक अनजान व्यक्ति कैमरा वाला बैग लेकर उतर गया एक स्टेशन के बाद पता चला की कैमरा वाला बैग चोरी हो गया। उसके बाद तुरंत लोकल थाना RPF मे कंप्लेंन किया तो सीसीटीवी में दिखा कि वह बैग लेकर उतर रहा है लेकिन उसका चेहरा साफ-साफ नजर नहीं आया।
चोरी हुआ बैग में Panasonic का एक PV 100 कैमरा, 3 पीस Mini 2 Drone with 2 REMOTE, 1 Godex Fleshlight, IQOO phone charge, आईफोन चार्जर, wallet जिसमें क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और कुछ कैश पैसे थे।
दीपक ने बताया कि पटना से आते समय ट्रेन मे जो व्यक्ति हम लोग के बगल सीट में बैठा था उसे टोरी जाना था उसी का ये काम है।
उस व्यक्ती को लगा कि बैग में बहुत सारा सामान है ये सोचकर वह रास्ते में ही ‘डेहरी आँन सोन’ स्टेशन पर बैग लेकर उतर गया।
इस घटना से पलामू फोटो एसोसिएशन के सभी सदस्य दुखित हैं, वहीं पीपीए एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने अपने स्तर से झारखंड बिहार के फोटोग्राफी ग्रुप में मैसेज छोड़ दिए हैं।
अतः आप सभी से निवेदन है कि अगर कहीं ऐसा कोई व्यक्ति कैमरा बेचने के लिए बात करते नजर आए या ड्रोन बेचने के लिए किसी से बात करें तो कृपया करके हमसे इस नम्बर 8709487448, 79922 89084 पर कांटेक्ट करें।
वह व्यक्ति टोरी लातेहार चंदवा में भी हो सकता है या बिहार गया डेहरी ऑन सोन या सासाराम से भी हो सकता है।